महेश अस्पताल निःशुल्क नेत्र रोग जाँच, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 6 मई को
रविवार, दिनांक 6 मई 2018 को महेश अस्पताल परिसर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्व. श्रीमती सावित्री देवी रामेश्वर दास जी साबू (पिलानी वाले) की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र श्री रमाकान्त साबू के सौजन्य से डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल, 21, शुभम एन्क्लेव, जमनालाल बजाज मार्ग, सिविल लाईन्स, रेल्वे फाटक, सी-स्कीम के सहयोग से निःशुल्क नेत्र रोग जाँच, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का किया जा रहा है।
शिविर में डॉ. अमित मिश्रा (M.S. Optho) एवं उनकी टीम इस संबंध में आवश्यक जाँच कर तथा ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन कर डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन कर लैंस लगाये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अस्पताल सचिव श्री शंकरलाल राठी, मो.- 9414084468 तथा अस्पताल अधीक्षक श्री देवकीनन्दन भाला, मो.- 9460759101 से सम्पर्क किया जा सकता है।
शिविर में डॉ. अमित मिश्रा (M.S. Optho) एवं उनकी टीम इस संबंध में आवश्यक जाँच कर तथा ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन कर डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन कर लैंस लगाये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अस्पताल सचिव श्री शंकरलाल राठी, मो.- 9414084468 तथा अस्पताल अधीक्षक श्री देवकीनन्दन भाला, मो.- 9460759101 से सम्पर्क किया जा सकता है।