समाज के त्रै-वार्षिक चुनाव (सत्र 2019-22) हेतु चुनाव सलाहकार समिति गठित

समाज के त्रै-वार्षिक चुनाव (सत्र 2019-22) हेतु चुनाव सलाहकार समिति गठित

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर कार्यकारिणी ने रविवार, 13 जनवरी 2019 को होने वाले समाज के चुनाव हेतु 5 सदस्यीय चुनाव सलाहकार समिति का गठन सर्वसम्मति से किया। चुनाव सलाहकार समिति के सदस्य निम्नानुसार हैं :-
1. श्री बिहारी लाल साबू 2. श्री किशनदास झंवर 3. श्री शंकर लाल कोठारी 4. श्री घनश्याम दास मूँदड़ा 5. श्री डी.एन. जाजू
चुनाव सलाहकार समिति सदस्यों की सभा में सर्वसम्मति से श्री किशनदास झंवर को समिति का संयोजक मनोनीत किया गया।