जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा रविवार, 3 जून को धार्मिक यात्रा कार्यक्रम

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा रविवार, 3 जून को धार्मिक यात्रा कार्यक्रम

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा रविवार, दिनांक 3 जून 2018 को ए.सी. बसों द्वारा श्री गोविन्द देव जी, श्री गोपीनाथ जी तथा श्री मदनमोहन जी (करौली) के एक सूरज में तीन दर्शनों का मनोहारी कार्यक्रम रखा गया है।
प्राचीन ग्रंथों के अनुसार गोपीनाथ जी की मूर्ति में भगवान श्रीकृष्ण के चरण कमल, श्री गोविन्ददेव जी की मूर्ति में भगवान का वक्ष स्थल तथा करौली स्थित श्री मदनमोहन जी में भगवान का मुख मण्डल बताया गया है। एक सूरज (दिन) में तीनों के दर्शन का विशेष महत्व बताया गया है। इसी यात्रा के दौरान कैला देवी माताजी तथा नई का नाथ धाम (शिव मंदिर) का कार्यक्रम भी है। अधिक मास में धार्मिक यात्रा से विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होता है। यात्रा व्यय 800/- रु. प्रति व्यक्ति रखा गया है। यात्रा बसें पूर्व के अनुसार महेश कॉलोनी, एमजीपीएस, विद्याधर नगर तथा श्याम नगर से रवाना होंगी। बसों में रवानगी स्थल के अनुसार पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सीटें दी जायेंगी।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग हेतु सम्पर्क सूत्र निम्न है :-
श्री रामअवतार आगीवाल अध्यक्ष मो. - 9413341614
श्री कन्हैयालाल छापरवाल मंत्री मो. - 9829277283
श्री राधेश्याम सोढ़ानी कार्यक्रम संयोजक मो. - 9799818818
श्री लक्ष्मीनारायण मोदानी श्याम नगर मो. - 9460069917
श्री ओमप्रकाश मांधना मंत्री-परकोटा मो. - 7976573955
श्री गिर्राजधरण कालानी मानसरोवर मो. - 9828498931