जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा वृद्धजन सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवतियों की पुस्तिका का प्रकाशन 22 दिसम्बर को
जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति द्वारा अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 22 दिसम्बर एवं 23 दिसम्बर 2018 को उत्सव भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध माहेश्वरी दम्पत्तियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें दोनों में से एक व्यक्ति की आयु 75 वर्ष अथवा अधिक होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम हेतु श्री रमेश जाखोटिया (मो.: 9784449950) को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ अर्जित करने वाले माहेश्वरी बंधुओं के सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसका संयोजक श्री सुरेन्द्र बजाज (मो.: 9829026427) को बनाया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी इसी पत्रिका के अगले नवम्बर 2018 के अंक में प्रकाशित की जायेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवतियों की पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें बायोडाटा प्रेषित करने हेतु इसी अंक में फॉर्म प्रकाशित किया जा रहा है। संयोजक-श्री मालचन्द बाहेती (मो.: 9829461340)।
पत्रिका के विज्ञापन संयोजक श्री नवल किशोर झंवर (मो.: 9928334010) तथा प्रधान सम्पादक श्री शिव रतन मोहता (मो.: 9929526080) हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवतियों की पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें बायोडाटा प्रेषित करने हेतु इसी अंक में फॉर्म प्रकाशित किया जा रहा है। संयोजक-श्री मालचन्द बाहेती (मो.: 9829461340)।
पत्रिका के विज्ञापन संयोजक श्री नवल किशोर झंवर (मो.: 9928334010) तथा प्रधान सम्पादक श्री शिव रतन मोहता (मो.: 9929526080) हैं।