सामूहिक गोठ एवं महेश मेला रविवार, 9 सितम्बर 2018 को

सामूहिक गोठ एवं महेश मेला रविवार, 9 सितम्बर 2018 को

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर कार्यकारिणी की दिनांक 30 जून 2018 को सम्पन्न हुई सभा में समाज की सामूहिक गोठ एवं महेश मेला हेतु रविवार, 9 सितम्बर 2018 की तिथि निर्धारित की गई।
कर्मठ कार्यकर्ता श्री जुगल किशोर साबू को सर्वसम्मति से गोठ संयोजक बनाया गया। महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने बताया कि शेयर होल्डर समिति का संयोजक श्री प्रमोद लखोटिया एवं गोठ कोषाध्यक्ष श्री दिनेश जैथलिया को मनोनीत किया गया है।
बुधवार, 11 जुलाई 2018 के शुभ मुहूर्त में मोती डूंगरी गणेश जी का पूजन कर गोठ हेतु शेयर होल्डर बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
श्री कृष्णा कुमार सारड़ा को जोन-1, श्री पंकज कालानी को जोन-2, श्री लक्ष्मीकांत चांडक को जोन-3 एवं श्री कैलाश सोनी (सांगानेर) को जोन-4 के लिए शेयर होल्डर समिति का सह संयोजक बनाया गया है।
श्री जुगल किशोर साबू संयोजक-सामूहिक गोठ मो. : 98290 10501
श्री प्रमोद लखोटिया संयोजक-शेयर होल्डर समिति मो. : 98290 64847
श्री दिनेश जैथलिया कोषाध्यक्ष-सामूहिक गोठ मो. : 94136 00157