जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति, जयपुर

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति, जयपुर

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति (पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा से सम्बद्ध) चुनाव कार्यालय : कृष्णधाम पी – 10 ए, सेक्टर-2, विद्याधर नगर, जयपुर-302039
फोन : 2230389 मोबाइल : 9829461340, 9460764099
जयपुर शहर की क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा सोडाला, जयपुर के सदस्यों के लिए आवश्यक सूचना
पूर्व में श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की मासिक पत्रिका मई 2016 के पृष्ठ 16 व 17 में प्रकाशित चुनाव सूचना के क्रम में सूचित किया जाता है कि जयपुर शहर की क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा परकोटा झोटवाडा एवं टोंक फाटक के कार्यकारी मण्डल सदस्यों के लिए नामांकन का कार्य पूरा हो चूका है | क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा सोडाला से सदस्यों की सूची प्राप्त नहीं होने के कारण क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष, मंत्री के निवेदन पर सदस्यता अवधि 10 जुलाई 2016 तक बढ़ा दी गई थी | इसी क्रम में अब क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा सोडाला के चुनाव हेतु उनकी सुविधा के लिए कार्यालय का पता इस प्रकार है : - एम.जी. प्लाईवुड एवं हार्डवेयर (श्री मयंक मोहता) 88, टैगौर नगर, मेन अजमेर रोड, होटल एप्पल इन के सामने, होटल किरण पैलेस के पास रखा गया है | जहाँ पर चुनाव अधिकारी श्री शिव रतन मोहता निम्न कार्यक्रम अनुसार सायं 4.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे |
1. नामांकन पत्र चुनाव कार्यालय से दिनांक 25, 26 एवं 27 जुलाई 2016 को 200/- रुपये जमा करवा कर प्राप्त किये जा सकते है तथा जमा करवाये जा सकते है |
2. नामांकन पत्रों की जाँच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची – 28 जुलाई 2016 सायं 7.00 बजे
3. नाम वापसी-दिनांक 29 जुलाई 2016 सायं 7.00 बजे तक
4. नामांकन पत्रों की अंतिम सूची 30 जुलाई 2016 को सायं 7.00 बजे प्रकाशित कर दी जायेगी |
5. यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव, मुख्य चुनाव कार्यालय कृष्णधाम पी-10 ए, सेक्टर-2, विद्याधर नगर, जयपुर पर दिनांक 31 जुलाई 2016 को समय प्रात: 9.00 बजे से 12.00 बजे तक होंगे तथा चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिये जायेंगे |