महेश नवमी पखवाड़ा मनाने का निर्णय

महेश नवमी पखवाड़ा मनाने का निर्णय

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा की दिनांक 13 मई 2018 को हुई कार्यसमिति एवं कार्यकारी मण्डल की मीटिंग में आगामी महेश नवमी (21 जून, 2018) के अवसर पर ‘महेश नवमी पखवाड़ा’ मनाने का निर्णय लिया गया।
इसके अंतर्गत दिनांक 10 जून 2018 को प्रातः 8 से 11.30 बजे तक क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा सोड़ाला एवं क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन, जोन-3 (सोडाला) के संयुक्त तत्वावधान में जगतपुरा स्थित जीवन रेखा अस्पताल में एक वृहद निःशुल्क मेडिकल जाँच एवं परामर्श शिविर तथा अक्षय पात्र मंदिर दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जीवन रेखा अस्पताल पहुँचने हेतु माहेश्वरी बंधुओं के लिए मानसरोवर, एमजीपीएस, विद्याधर नगर एवं माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर से निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जा रही है।
दिनांक 17 जून 2018 को दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक एमपीएस इंटरनेशनल के ‘सांदीपनी सभागार’ में जयपुर शहर की सभी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभाओं, क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठनों एवं क्षेत्रीय माहेश्वरी युवा संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा झोटवाड़ा के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज के संयोजन में एक मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर इंदौर निवासी श्री अभिषेक पंसारी एवं श्रीमती लिपिका पंसारी द्वारा सुखी एवं समृद्धि पारिवारिक जीवन’ विषय पर आधारित व्याख्यान दिया जायेगा।
इसी प्रकार जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों-फागी, नरायना, साँभर, रेनवाल, चौमूं, अचरोल इत्यादि में भी विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किये जायेंगे। कई ग्रामीण स्थानीय सभाओं द्वारा भी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम किये जाते हैं।
ग्राम अचरोल में 20 जून 2018 को श्री मामराज अजमेरा द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें भगवान महेश की झाँकी के अतिरिक्त अन्य झांकियों का भी समावेश किया जायेगा।
महेश नवमी पर 21 जून को श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा आयोजित मुख्य शोभा यात्रा कार्यक्रम में झांकियाँ भी सम्मिलित की जायेगी।
सभी आयोजकों तथा जिला सभा के पदाधिकारियों की तरफ से सभी माहेश्वरी बंधुओं से अनुरोध है कि वे जिला सभा के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कार्यक्रमों का लाभ उठायें।
जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के माध्यम से अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के विभिन्न ट्रस्टों से जरूरतमंद माहेश्वरी बंधुओं को सहयोग एवं सहायता दिलवाई जा रही है। इस हेतु आप निम्न पदाधिकारियों से निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं :-
1. श्री रामअवतार आगीवाल, अध्यक्ष-जिला सभा मो. - 94133 41614
2. श्री कन्हैयालाल छापरवाल, मंत्री-जिला सभा मो. - 98292 77283
3. श्री मोतीचन्द कचोलिया, अध्यक्ष-परकोटा मो. - 98290 52385
4. श्री सुरेन्द्र बजाज, अध्यक्ष-झोटवाड़ा मो. - 98290 26427
5. श्री नवल किशोर झंवर, अध्यक्ष-सोडाला मो. - 99283 34010
6. श्री गोविन्द (महेश) परवाल, अध्यक्ष-टोंक फाटक मो.- 93145 01952