गोल्ड कार्ड App लोकार्पण 5 मई को उत्सव में

गोल्ड कार्ड App लोकार्पण 5 मई को उत्सव में

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा समाज सदस्यों के लिए उपलब्ध सुविधा गोल्ड कार्ड की उपयोगिता सर्वविदित है। समाज सदस्य श्री ओ.पी. तेला (सेवानिवृत्त-डीजीएम, ICICI Bank), मानसरोवर, जयपुर के सुपुत्र श्री दिव्य तेला (Auriga IT Consulting P. Ltd.) ने गोल्ड कार्ड से सम्बन्धित सभी जानकारी एवं डिस्काउंट कूपन का विवरण संकलित कर Gold Card App बनाया है।
दिनांक 5 मई 2018 को श्री माहेश्वरी डायग्नोस्टिक सेंटर के उत्सव में आयोजित लोकार्पण समारोह में Gold Card App भी लोकार्पित किया जाएगा।
समाज बंधुओं को यह उपयोगी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तेला परिवार (नरैना) का समाज आभारी है।