श्री महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी (महेश अस्पताल) समस्त सदस्यों के लिए चुनाव सूचना

श्री महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी (महेश अस्पताल) समस्त सदस्यों के लिए चुनाव सूचना

त्रै-वार्षिक चुनाव सत्र 2018-2021
श्री महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी (रजि.), जयपुर के त्रै-वार्षिक चुनाव रविवार, 30 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर-1, विद्याधर नगर, जयपुर पर होंगे। इस हेतु मुझे चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विधान के अनुसार विशिष्ट आजीवन सदस्यों में से 9 (नौ) सदस्यों का तथा साधारण आजीवन सदस्यों में से 8 (आठ) सदस्यों का चुनाव किया जायेगा। दोनों श्रेणी के सदस्य अपनी-अपनी श्रेणी के सदस्यों का चुनाव करेंगे। जो भी सदस्य चुनाव में प्रत्याशी होना चाहते हैं, वे अस्पताल कार्यालय से नामांकन पत्र दिनांक 15 दिसम्बर 2018 से 19 दिसम्बर 2018 तक प्रातः 12.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक प्राप्त कर आवश्यक शुल्क के साथ नामांकन जमा करवा सकते हैं। जमा शुल्क वापस देय नहीं होगा।
नामांकन शुल्क : विशिष्ट आजीवन सदस्य 1000/- रुपये !! साधारण आजीवन सदस्य 500/- रुपये
नोट : 1. सदस्यता लेने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2018 सायं 5.00 बजे तक रहेगी।
2. किसी भी प्रकार की सूचना/सहायता के लिए कार्यालय अधीक्षक श्री देवकीनन्दन भाला से सम्पर्क करें। सम्पर्क सूत्र 0141-2302810, 2319661, मो.- 9460759101, 8387012526
सदस्यों की सूची आवश्यक शुल्क (2 रुपये प्रति पृष्ठ) देकर दिनांक 15 दिसम्बर 2018 से अस्पताल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
त्रै-वार्षिक चुनाव कार्यक्रम (सत्र 2018-21)
नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि : 15.12.2018 शनिवार से 19.12.2018 बुधवार तक दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक
उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरकर देने की अंतिम तिथि :
19.12.2018 बुधवार को सायं 5 बजे तक
प्राप्त वैध नामांकनों की सूची सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने की तिथि : 22.12.2018 शनिवार को सायं 5 बजे तक
उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि :
24.12.2018 सोमवार को सायं 5 बजे तक
उम्मीदवारों की अंतिम सूची सोसायटी के कार्यालय में सूचना पट्ट पर लगाने की तिथि :
26.12.2018 बुधवार को दोपहर 12 बजे तक
चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया के अनुसार मतदान करवाने की तिथि (यदि आवश्यक हुआ तो)
30.12.2018 रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
कृपया मतदान के समय सरकार द्वारा जारी की गई फोटो आईडी भी साथ लावें।
चुनाव मतगणना एवं परिणाम की घोषणा :
30.12.2018 रविवार को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक
नामांकन पत्र प्राप्त करने का स्थान कार्यालय : श्री महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी (महेश अस्पताल), तोपखाने का रास्ता, चांदपोल बाजार, जयपुर
मतदान का स्थान : माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर-1, विद्याधर नगर, जयपुर
ओ.पी. गुप्ता, चुनाव अधिकारी, प्रिंसिपल, माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर, जयपुर Û मो.ः 9960915850