श्री माहेश्वरी डायग्नोस्टिक सेन्टर का लोकार्पण शनिवार, 5 मई 2018 को

श्री माहेश्वरी डायग्नोस्टिक सेन्टर का लोकार्पण शनिवार, 5 मई 2018 को

पहला सुख निरोगी काया हम वर्षों से यह शब्द सुनते आ रहे हैं। आज की तनाव भरी जिन्दगी और प्रदूषित वातावरण में स्वास्थ्य के प्रति सजगता पूर्वाप्रेक्षा अधिक आवश्यक है। बीमारी की पहचान तथा बीमारी बढ़ने से पूर्व ही शीघ्र निदान के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका से हम सभी परिचित हैं। श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की वर्तमान कार्यकारिणी ने गहन विचार-विमर्श कर समाज सदस्यों एवं जन साधारण के स्वस्थ जीवन हेतु एक अभिनव पहल की है एवं इसे साकार रूप देते हुए श्री माहेश्वरी डायग्नोस्टिक सेंटर का 5 मई 2018 को लोकार्पण किया जा रहा है। सब स्वस्थ रहें इस भावना से अनेक वर्षों से तन-मन-धन से सतत् समर्पित उदारमना श्री रामस्वरूप जी जाजू समाज के इस नये सेवा प्रकल्प के लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त कर गौरवान्वित हैं।
माहेश्वरी डायग्नोस्टिक सेंटर में स्वास्थ्य जांचों के लिए बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान के समकक्ष अत्यन्त उचित दरें निर्धारित की जायेगी। सेंटर की स्थापना वृद्धाश्रम निवासियों तथा समाज बन्धुओं के साथ गुलाबी नगरी वासियों की सेवार्थ की जा रही है तथा इसके संचालन से यदि कोई आय होगी तो उसका उपयोग कृष्णधाम वृद्धाश्रम के निर्मित किया जायेगा
सेंटर में उपलब्ध सेवाएं :-
1. रक्त संबंधित सभी प्रकार की जाँच :-
लिपिड प्रोफाइल, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन टेस्ट, शुगर टेस्ट P.P. & Fasting, HBA1C शुगर की 3 Month का AVG. Val थाइराइड टेस्ट एवं प्रोफाइल।
2. मौसमी एवं अन्य बीमारियों का डाइग्नोसिस :-
मलेरिया टेस्ट, डेंगू टेस्ट, स्वाइन फ्लू टेस्ट, टाइफाइड टेस्ट, सक्रब्स टाइफस टेस्ट।
3. सभी प्रकार के विटामिन एवं हार्मोन टेस्ट :-
Vitamin B-12, Vitamin-D, टेस्टीस्टीरोन, पैरा थाइराइड।
4. मूत्र से संबंधित जाँचें :-
Urine Analysis Complete, Urine Sugar & Albumin.
5. सभी प्रकार की सोनोग्राफी
6. अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सभी प्रकार के डिजिटल एक्स-रे।
7. सभी प्रकार के ST Scan एवं MRI
समाज बंधु जयपुर शहर में चारों दिशाओं में रहते हैं, अतः सेंटर से उनकी दूरी एवं व्यस्तता को दृष्टिगत रखते हुए कुशल टेक्नीशियन द्वारा घर से सैम्पल लेने की व्यवस्था भी की जा रही है। श्री माहेश्वरी डायग्नोस्टिक सेंटर सभी प्रकार की सेवाओं में उच्च गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध है। सेंटर की सभी सेवाएं NABL Certified Labs के समकक्ष प्रदान की जाएंगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
फोन : 0141-2230511, मो.- 9950876000