नवीन जनोपयोगी भवन अभिनन्दन का वास्तु पूजन व हवन 15-16 जून को

नवीन जनोपयोगी भवन अभिनन्दन का वास्तु पूजन व हवन 15-16 जून को

अभिनन्दन के भवन निर्माण समिति चेयरमैन श्री बजरंग लाल बाहेती ने बताया कि भवन में फिनिशिंग का कार्य एक माह में पूर्ण हो जायेगा एवं 15 जून को वास्तु पूजन व हवन तथा 16 जून को गणेश स्थापना के साथ भवन में मंगल प्रवेश किया जायेगा। लोकार्पणकर्ता समाज संरक्षक श्री राजेन्द्र मूंदड़ा के कर-कमलों द्वारा अभिनन्दन भवन का लोकार्पण अतिशीघ्र किया जायेगा।
पूरे अभिनन्दन भवन की बुकिंग के लिए तदर्थ प्रबन्ध समिति द्वारा निर्धारित 1,48,000/- रु. तथा जीएसटी प्रतिदिन किराया राशि को समाज कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। माहेश्वरी बंधुओं के लिए 50 प्रतिशत छूट के साथ प्रभावी किराया मात्र 74,000/- रु. जीएसटी प्रतिदिन रहेगा।
अभिनन्दन भवन के लिए सभी श्रेणियों की दानदाताओं की सदस्यता लोकार्पण तक खुली हुई है।