महेश एक्सपो-2018 नये अनुभवों के साथ सम्पन्न

महेश एक्सपो-2018 नये अनुभवों के साथ सम्पन्न

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा आयोजित तथा LG Electronics द्वारा प्रायोजित एवं मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर के सहयोग से तीन दिवसीय विशाल द्वितीय व्यापार मेला एवं विक्रय प्रदर्शनी महेश एक्सपो-2018 का भव्य आयोजन श्री माहेश्वरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, तिलक नगर के प्रांगण में दिनांक 6-7-8 अक्टूबर 2018 को सम्पन्न हुआ। माहेश्वरी महिला उद्यमियों तथा लघु एवं कुटीर उद्योग चलाने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन देने हेतु समाज द्वारा लगातार दूसरे वर्ष भी महेश एक्सपो का आयोजन किया गया।
इस वर्ष के एक्सपो की विशेषता 35 हजार वर्गफुट में निर्मित पूर्णतया वातानूकुलित विशाल डोम था, जिसमें एक ही छत के नीचे अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से 150 स्टॉल्स बनाई गई थी। इस एक्सपो में तीन दिन में लगभग 25 हजार आगंतुकों ने प्रवेश कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
महेश एक्सपो का शुभारम्भ दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को मुख्य अतिथि डॉ. अशोक लाहोटी, महापौर-जयपुर नगर निगम के कर-कमलों से हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीए. बी.पी. मूंदड़ा तथा श्री विजयकिशन जाजू (प्रमुख जवाहरात व्यवसायी) थे। एक्सपो में पहले दिन शाम को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता तथा दूसरे दिन किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया। एक्सपो का विशिष्ट आकर्षण श्री निर्मल मूंदड़ा (प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति) द्वारा प्रायोजित मैगा ड्रा रहा, जिसमें विजय श्वेता परवाल को दुबई ट्रिप का अवसर मिला। इसके साथ ही प्रतिदिन आगंतुकों के लिए दोपहर 2 बजे, सायं 5 बजे तथा रात्रि 8 बजे लकी ड्रा के कूपन भी निकाले गये। इसी प्रकार स्टॉल्स के लिए भी प्रतिदिन पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में साज-सज्जा के लिए भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। साज-सज्जा में प्रथम पैवेलियन को भी पुरस्कृत किया गया।
महेश एक्सपो का नये अनुभवों के साथ समापन दिनांक 8 अक्टूबर को हुआ जिसके समापनकर्ता डॉ. सुशील तापड़िया, डॉ. अटल सोनी तथा श्री सुरेश कालानी थे। एक्सपो को सफल बनाने वाली समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम में संयोजक श्री पवन बजाज (संयुक्त मंत्री), समन्वयक सर्वश्री दीपक सारड़ा, भगवान लढ्ढ़ा एवं मुकेश लढ्ढ़ा, कोषाध्यक्ष श्री रामअवतार काबरा, सह संयोजक सर्वश्री विनोद मूंदड़ा (बन्नू), श्री प्रकाश बिड़ला, सीए. रोहित परवाल, मोहित सोनी तथा सदस्य सर्वश्री ओमप्रकाश सोढ़ानी, आशीष काबरा, शिवशंकर कोठ्यारी, अमित कुमार लढ्ढ़ा, राजरूप मालू, संदीप कचोलिया, दीपक लढ्ढ़ा, श्रीमती ज्योति तोतला एवं श्रीमती ममता जाखोटिया थे, जिन्होंने कई दिन तक सतत् प्रयास कर तथा समय प्रदान कर कार्यक्रम को नये आयाम प्रदान किये। समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, उनकी टीम एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
हार्दिक आभार
पवन बजाज - (संयुक्त मंत्री-श्री माहेश्वरी समाज), संयोजक-महेश एक्सपो-2018