महेश नवमी महोत्सव पर ऐतिहासिक कार्यक्रम

महेश नवमी महोत्सव पर ऐतिहासिक कार्यक्रम

प्रात : पूजा – अर्चना
माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी (जेष्ठ शुक्ला नवमी) दिनांक 13 जून 2016 को प्रात: 8.30 बजे समाज भवन चौड़ा रास्ता में भगवान महेश की पूजा – अर्जना की गई जिसमें समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भगवान महेश के 90 वर्ष पुराने चित्र पर फूलों के श्रृंगार के साथ हर्षोल्लास से पूजा-अर्चना के पश्चात् अल्पाहार की व्यवस्था विद्यालय परिवार के द्वारा की गई थी जिसके लिए विद्यालय सचिव श्री कमल साबू, प्राचार्य श्री अनिल राठी एवं विद्यालय परिवार का आभार |
ऐतिहासिक कलश एवं शोभा यात्रा -
सायं ठीक 5.30 बजे एम.जी.पी.एस. प्रांगण से भगवान महेश की शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा प्रारम्भ हुई | कलश यात्रा में केसरिया परिधानों में समाज की लगभग 500 महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किये हुये थी एवं लगभग इतनी ही अन्य महिलाएं कलश यात्रा में साथ चल रही थी | महिलाओं के मंगलगान एवं भगवान महेश के जयकारों की गूंज के साथ भारी संख्या में समाज बन्धु शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे | शोभा यात्रा में एक हाथी, 2 ऊँट, 4 घोड़ी सहित सबसे आगे लवाजमा उसके पश्चात् मधुर स्वर लहरियों के वादन के साथ विष्णु बैण्ड केसरिया परिधान में कलश उठाये महिलाये एवं उसके पश्चात् भगवान महेश का बड़ा चित्र था | उनके पीछे सुसज्जित 6 झाँकियो का काफिला, जयपुर का ख्यातनाम जिया बैण्ड, समाज के गणमान्य बन्धु एवं अंत में मुख्य रथ पर भगवान महेश का चित्र विराजित था | मुख्य रथ में भगवान महेश के चित्र के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अम्बिका प्रसाद भण्डारी एवं श्री बृजेश लढ्ढा प्रसाद वितरण कर रहे थे |
कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया | जगह-जगह भगवान महेश की आरती उतारी गई | मार्ग में समाज बंधुओ द्वारा, शीतल पेय, आइसक्रीम, छाछ, कुल्फी, ड्राईफ्रूट आदि के द्वारा मनुहार की गई | ऐसा भव्य दृश्य देखने लायक बनता था | यात्रा मार्ग में समाज बंधुओ के द्वारा लगभग 40 स्वागत द्वार बनाये गये थे | भारी संख्या में समाज बंधुओ एवं महिलाओं की उपस्थिति तथा पूर्ण तरह से व्यवस्थित व्यवस्थाओं ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया, जिसके लिए महिला परिषद् एवं नवयुवक मण्डल के सभी सहयोगी प्रंशसा के पात्र है |
सांस्कृतिक मंत्री श्री अशोक खटोड ने बताया कि इस बार चौड़ा रास्ता स्थित समाज भवन, उत्सव भवन एवं सभी शिक्षण संस्थाओं के भवनों को लाईट डेकोरेशन से सजाया गया था |
जहाँ एम.जी.पी.एस. द्वारा की गई सजावट देखने लायक थी एवं प्रंशसनीय थी | शोभा यात्रा प्रस्थान से पूर्व एम.जी.पी.एस. प्रांगण में उपस्थित समुदाय के लिये स्वादिष्ट के लिये स्वादिस्ट अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी |
यात्रा मार्ग में शुरू से समापन तक ठण्डे पानी की वयवस्था बोतलों के द्वारा एम.जी.पी.एस. की थी | एम.जी.पी.एस. के द्वारा भव्य स्वागत द्वार बनाये गये थे जहाँ से पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन किया गया | श्री अशोक मालू, सचिव तथा प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार का सुन्दर व्यवस्थाओं के लिये हार्दिक आभार |
सबसे बड़ी एवं गौर करने वाली बात यह रही कि भगवान महेश की पूजा-अर्चना तय समय पर प्रात: 8.30 बजे हुई | कलश यात्रा व शोभा यात्रा का प्रस्थान भी तय समय पर सायं 5.30 बजे हुआ | ऐसे सामाजिक एवं सार्वजानिक आयोजन में तय समय पर कार्यक्रम का शुरू होना नि:संदेह प्रशंसनीय है और सुव्यवस्थित व सफल आयोजन में तय समय पर कार्यक्रम का शुरू होना नि:संदेह प्रशंसनीय है और सुव्यवस्थित व सफल आयोजन का प्रमाण है | ऐसे सफल आयोजन के पीछे समर्पण की भावना के साथ सबको साथ लेकर चलने के भावना से साथ सबको साथ लेकर चलने की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम के संयोजक श्री अनुज मांधना रहे | भगवान महेश के श्रृंगार में श्री अम्बिका प्रसाद भण्डारी एवं श्री पवन खटोड की उधमिता लगन एवं समर्पण सराहनीय है |
‘उत्सव’ भवन पहुँचने पर आगन्तुकों का शहनाई की मधुर संगीत लहरी में ठण्डाई एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया |
‘उत्सव’ भवन में आयोजित समारोह में सम्मानीय अतिथियों के स्वागत एवं माल्यार्पण के पश्चात् सामूहिक रूप से भगवान महेश की पूजा की गई एवं आरती गाई गयी | उपस्थित समुदाय के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा ने संबोधित किया एवं अल्पकाल में समाज हित में किये गये कार्यो से अवगत कराया | ई.सी.एम.एस. के महासचिव शिक्षा, श्री मधुसूदन बिहानी ने शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अभिनव कार्य एवं भावी योजनाओं के बारे में बताया |
महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला | समारोह के मुख्य अतिथि अ.भा. माहेश्वरी महासभा से सभापित श्री जोधराज लढ्ढा, विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध विचारक कोलकाता निवासी श्री कमल किशोर गांधी ने अपनी भावनाओं एवं विचारों से अवगत कराया | उन्होंने श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की बहुआयामी गतिविधियों की सराहना करते हुए इन्हें प्रेरक एवं अनुकरणीय बताया |
अर्थ मंत्री श्री भंवरलाल लोहिया ने बताया कि इस बार उदारमना समाज बंधुओं के सहयोग से रिकार्ड राशि 1 करोड़ 41 लाख रु. संग्रहित के गई है | आपने नये कोषों की भी जानकारी दी | रिकार्ड धन संग्रह के लिये चेयरमैन अर्थ समिति श्री नथमल मालू एवं अर्थ मंत्री श्री भंवरलाल लोहिया को शाल, माला, साफा एवं समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) द्वारा निजी तौर पर रजत पदक पहनकर अभिनन्दन किया गया | साथ ही अर्थ संग्रह में विशेष सहयोग करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर तथा शाल ओढाकर सम्मानित किया गया |
समारोह के दौरान ही माहेश्वरी समाज की वेबसाइट का लोकार्पण प्रमुख समाजसेवी हांगकांग प्रवासी श्री अशोक मूंदड़ा द्वारा किया गया |
सम्मानीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये | समारोह के अंत में लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा ग्यारह सांत्वना पुरस्कार दिए गये | प्रथम पुरस्कार श्री श्याम दास मंत्री को प्राप्त हुआ | इस कार्यक्रम में लगभग 2500 समाज बंधुओं ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया |
महेश नवमी महोत्सव को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का जिक्र करना जरुरी है सर्व श्री भगवान लढ्ढा, रामअवतार मालानी, रामअवतार आगीवाल, अरुण बाहेती, चंद्रप्रकाश धूत, गोपाल जाजू, प्रकाश बिड़ला, पवन खटोड, श्यामदास मंत्री, विष्णु तोषनीवाल, अनिल अजमेरा, गोरधन अजमेरा, कृष्ण गोपाल होलानी, पवन बजाज (मुरलीपुरा), राजीव बागड़ी, अनिल खटोड, संजय फलोड़, महिला परिषद् सचिव स्नेहलता साबू, श्रीमती रेखा पटवारी, श्रीमती मीरा मारू, श्रीमती विमला मालपानी, श्रीमती ज्योति बिड़ला, श्रीमती रेखा साबू, श्रीमती निति मनिहार जैसे सहयोगियों ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिये कड़ी मेहनत की है, इनका बहुत-बहुत साधुवाद |
शोभा यात्रा का स्वागत करने वाले बंधुओ व संस्थाओं का आभार -
प्रात: नाश्ता व्यवस्था – माहेश्वरी बालिका विद्यालय, चौडा रास्ता
MGPS प्रांगण (नाश्ता) – एम.जी.पी.एस. द्वारा
MGPS पर (ड्राईफ्रूट) ¬- श्री घनश्याम जी दिनेश जी भूतड़ा
कुल्फी - श्री कैलाश जी रमेश चंद जी सुरेन्द्र जी मांधना
आइसक्रीम - निर्माण नगर माहेश्वरी संस्था
फ्रूटी - श्री महेन्द्र जी तापडिया
कैरी छाछ - गणगौर सेवा केंद्र मंत्री ‘परिवार’
ज्यूस - शेखावाटी मारवाड़ माहेश्वरी परिषद्
आइसक्रीम - माहेश्वरी एकता मंच (जोन-2)
ठंडाई - ‘उत्सव’ जनोपयोगी भवन
स्वागत द्वार - श्री चंद्रप्रकाश धूत एवं श्री आशीष मंत्री
21 होर्डिंग्स - नेशलिंग पब्लिक स्कूल
झांकी प्रायोजक - श्री नटवर गोपाल हुरकट
शोभा यात्रा झांकी - श्री महेश सेवा संघ
श्री अशोक खटोड – सास्कृतिक मंत्री
श्री अनुज मांधना - कार्यक्रम संयोजक
जयपुर जिला माहेश्वरी सभा,
परकोटा, झोटवाड़ा, सोडाला एवं टोंक फाटक क्षेत्रीय माहेश्वरी सभाएं