जन स्वास्थ्य हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएँ

जन स्वास्थ्य हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएँ

समाज बंधुओं के हितार्थ डॉक्टर डे पर उत्सव में आयोजित समारोह में राजस्थान सरकार के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) ने जन स्वास्थ्य को समर्पित दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ की : -
1. कृष्णधाम वृद्धाश्रम में समाज द्वारा 4000 वर्ग फुट क्षेत्र में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब प्रारम्भ की जाएगी जिसमें समाज बंधुओं को रियायती दरों पर विश्वसनीय व नवीनतम चिकित्सा जाँच सुविधाएँ उपलब्ध होंगी | इस कार्य हेतु परामर्शकों में सर्वश्री डॉ एन. के. मालपानी, डॉ. बिट्ठल माहेश्वरी, डॉ अवध बिहारी माहेश्वरी (मारू), डॉ. राम डागा एवं डॉ. राकेश माहेश्वरी को दायित्व सौंपा गया है | संयोजक – श्री सुरेश कालानी, सह संयोजक – श्री अजय सारडा (अम्बाबाड़ी) सदस्य – सर्वश्री सत्यनारायण मोदानी, विजय लाहोटी, बनवारी मारू, दीपक बिहानी, हुल्लास लोहिया, सतीश मालपानी, संजय पेडीवाल, विजय मालपानी, डॉ. डी.एन. जैसलमैरिया मधोबिहारी काबरा एवं नारायण काबरा |
2. एम.पी.एस. इंटरनेशनल तिलक नगर ग्राउंड पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स व हैल्थ क्लब का निर्माण शुरू किया जाएगा जिसमें तरणताल, जिम व फिटनेस सेन्टर जैसी अति आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी |
समाज बंधुओं के उत्तम स्वास्थ्य को समर्पित इन नवीन प्रोजेक्टस का शीघ्र शुभारम्भ किया जायेगा |