आपकी आवाज के सम्पादक अरुण कूलवाल की श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा से एक शिष्टाचार मुलाकात

आपकी आवाज के सम्पादक अरुण कूलवाल की श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा से एक शिष्टाचार मुलाकात

  

   सामाजिक कार्यो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रमुख समाजसेवी सत्य नारायण काबरा को भला कौन नहीं जानता। राजस्थान के सांभर झील निवासी श्री काबरा सामाजिक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। 1975 में वे अपने व्यवसाय गारमेंट एक्सपोर्ट के सिलसिले में जयपुर आए और जल्दी ही उनकी गिनती एक सफल कारोबारी के रूप में होने लगी। उन्होंने एक्सपोर्ट के अलावा होटल व बिल्डिंग निर्माण जैसे कई व्यवसायों में सफलता के झंडे गाड दिए। वे एक बहुत ही प्रभावशाली सामाजिक कार्यकर्ता, सरल हृदय, कर्मठ, निष्ठावान, समाज हितैषी व्यक्ति हैं। सत्य नारायण काबरा श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर तथा दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर के अध्यक्ष है साथ ही ये साँभर समाज, जयपुर के भी अध्यक्ष है। श्री सत्य नारायण काबरा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल-जवाहर नगर, माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल-विद्याधर नगर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल-प्रताप नगर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल-बगरू, एम.पी.एस. इन्टरनेशनल-तिलक नगर, श्री माहेश्वरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल-तिलक नगर, माहेश्वरी बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल-चौडा रास्ता एवं माहेश्वरी कालेज ऑव् कॉमर्स एण्ड आर्ट्स सहित कुल आठों संस्थाओं के चेयरमैन भी है। श्री काबरा, राजस्थान वैश्य फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश अस्पताल एवं मालवीय नगर विकास समिति के संरक्षक, श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ’उत्सव’, श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ’अभिनन्दन’ तथा श्री माहेश्वरी समाज वृद्धाआश्रम ’कृष्णाधाम’ के भी अध्यक्ष हैं। सत्यनारायण काबरा कई धार्मिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों से जुडे रहकर अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ प्रदान करते रहे है जिनमें पूर्व सचिव (फोर्टी-राजस्थान), पूर्व अध्यक्ष (सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया), पूर्व अध्यक्ष (मालवीय नगर विकास समिति), पूर्व अध्यक्ष (उद्योग प्रकोष्ठ-भारतीय जनता पार्टी), पूर्व संगठन एवं प्रचार मंत्री (श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर), पूर्व कोषाध्यक्ष व भवन मंत्री (श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर), पूर्व शिक्षा सचिव (माहेश्वरी पब्लिक स्कूल-प्रताप नगर) जैसे कई पद उनकी प्रतिष्ठा में शामिल हैं। श्री काबरा को राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया है तथा राजस्थान सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग के द्वारा भी उन्हें प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है।   श्री काबरा को राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा वर्ष 2010-11 में निर्यात उत्कृष्टता के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। औधोगिक कॉन्क्लेव 2016 में उद्योग के विकास के क्षेत्र मे योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जी राजस्थान चैनल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए काबरा जी को ’शान-ए-राजस्थान’ पुरस्कार से भी नवाजा गया है। वर्ष 2016 में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान युवा संगठन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के द्वारा श्री काबरा को ’विवेकानन्द गौरव’ से सम्मानित किया गया। Business Ogranisation  : Sarc Original (Garment Exporter) :  G-1-542, Sitapura Industrial Area, Jaipur Hotel Corporate Regency :  C-50, Sitapura Industrial Area, Jaipur Samridhi Residency : Jagatpura Jaipur Achievements : Awarded with State Award for Export Excellence in 2010-11 by Government of Rajasthan, Commissioner Industries Department. Patron Member in 2016-17, by Shri Aditya Vikram Birla Memorial Vyapar Sahyog Kendra, Chennai. Awarded Certificate of Recognition for The Contribution in The Field of Industry Growth in 2016 by industrial conclave 2016. Awarded with Shaan E Rajasthan for Recognition of His Outstanding Contribution in the Field of Education by Zee Rajasthan Awarded with Vivekanand Gaurav Samman 2016 For outstanding Contribution in The Field of Social Service by Rajasthanyuva Chatra Sanstha, Nehru Yuva Kendra Sangathan, Rajasthan, Jaipur. Awarded as Jagriti Sahodar in Appreciation of Tangible and Significant assistance given for The Furtherance of Jagriti Missions.   Selections By State Government : Selected as a Member by Technical Education Department, Govt. of Rajasthan. Selected as a Representative by Employer Representative by Labour & Employment Department, Govt. of Rajasthan   Members of Associations : President, Shri Maheshwari Samaj Karyakarni (2015-18), Jaipur President, The Education Committee of The Maheshwari Samaj (Society), Jaipur Chairman, Maheshwari Public School, Jawahar Nagar, Jaipur Chairman, Maheshwari Girls Public School, Vidyadhar Nagar, Jaipur Chairman, Maheshwari Public School, Pratap Nagar, Jaipur Chairman, Maheshwari Public School International, Tilak Nagar, Jaipur Chairman, Maheshwari Public School, Bagru (Jaipur) Chairman, Shri Maheshwari Sr. Sec. School, Chaura Rasta, Jaipur Chairman, Maheshwari Girls Sr. Sec. School, Chaura Rasta, Jaipur Chairman, Maheshwari College of Commece & Arts, Pratap Nagar, Jaipur President, Sambhar Samaj, Jaipur Senior Vice-President, Rajasthan State Vaishya Federation Karyakarini Sadasya, Akhil Bhartiya Maheshwari Seva Sadan, Pushkar Patron, Malviya Nagar Development Maha samiti, Jaipur Patron, Mahesh Hospital, Jaipur Ex-President, Sitapura Industrial Area, Jaipur Ex-President, Udyog Prakosht Bhartiya Janta Party, Jaipur Ex-Secretary, Forty Rajasthan Ex-Sanghatan & Prachar Mantri, Shri Maheshwari Samaj, Jaipur Ex-Treasurer, The Education Committee of The Maheshwari Samaj (Society), Jaipur Ex-Building Secretary, The Education Committee of The Maheshwari Samaj (Society), Jaipur Ex-Education secretary, MPS, Pratap Nagar, The Education Committee of The Maheshwari Samaj (Society), Jaipur  !!!