क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा – टोंक फाटक, जयपुर

क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा – टोंक फाटक, जयपुर

विशाल योग कार्यक्रम सम्पन्न – क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा – टोंक फाटक, जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2016 को माहेश्वरी विद्यालय प्रांगण, तिलक नगर, जयपुर में प्रात: 5.30 बजे एक विशाल योग कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण माहेश्वरी, मंत्री-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग, राजस्थान सरकार थी | अध्यक्षता श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) अध्यक्ष, श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा की गई थी | कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे |
पंतजली योग पीठ, हरिद्वार द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षक श्री वासुदेव दाधीच द्वारा सभी को योग कराया गया एवं आवश्यक जानकारी दी गयी |
कार्यक्रम में 500 से भी अधिक लोगों ने भाग लेकर योग का लाभ उठाया | अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम को जयपुर में किसी सामाजिक संस्था द्वारा पहली बार आयोजित किया गया है | मुख्य अतिथि श्रीमती किरण माहेश्वरी ने इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की | कार्यक्रम के संयोजक श्री ओमप्रकाश बाहेती थे | अंत में मंत्री श्री रमेश सोढाणी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया |