दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर
माहेश्वरी कॉलेज ऑव कॉमर्स एण्ड आर्ट्स, प्रताप नगर जयपुर - माहेश्वरी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह – प्रताप नगर स्थित माहेश्वरी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड आर्ट्स परिसर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन किया गया | दी एज्युकेशन कमेटी ऑफ़ दी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी काबरा (मा.न.) की उपस्थिति में कमेटी के सभी सदस्य, कॉलेज के सदस्य एवं सभी छात्राओं ने योग सत्र में भाग लिया | योग विशेषज्ञ डॉ. रीटा शर्मा ने आसन, प्राणायाम, ध्यान, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार आदि करवाये एवं एकाग्रता वृद्धि, रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड, कमर दर्द, डिप्रेशन आदि बिमारियों से संबंधित अलग-अलग क्रियाओं का अभ्यास करवाया | माननीय अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा जी ने योग दिवस की सभी को बधाई दी एवं सफल आयोजन के लिए सभी कि प्रशंसा की | योग के महत्व को उजागर करते हुए आपने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार होने के साथ-साथ मन एवं शरीर में सामंजस्य लाते हुए एवं विचारों को संयम प्रदान करते हुए हमारी व्यस्त जीवन शैली में अनुशासन लाने में मदद करता है | माननीय अध्यक्ष ने योग को जीवन जीने की कला बताते हुए कहा कि योग जीवन को संगीतमय गति प्रदान करता है एवं सकारात्मक जीवन शैली जीने की प्रेरणा देता है |
माहेश्वरी कॉलेज के मानद सचिव श्री राजेश कुमार सोढानी जी ने योग को अपने जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाने के लिये सभी को प्रेरित किया एवं छात्राओं से कहा कि जीवन में सफलता के उच्चतम शिखर पर परचम लहराने के लिये तन, मन एवं आत्मा से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य में वृद्धि हो सके | गीता में लिखे गये उपदेश के अनुसार योग को स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुँचने की यात्रा मानते हुए मानद सचिव ने इस गौरवान्वित दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी |
माहेश्वरी कॉलेज परिसर में आगामी सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के लिए आयोजित काउंसलिंग सेशन में छात्राओं का अपार उत्साह देखने को मिला | जयपुर शहर एवं आस पास के सभी शहरों से आई छात्राओं ने कैरियर के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए काउन्सिंग एवं सब्जेक्ट एक्सपर्ट के साथ विषय से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा की | माहेश्वरी कॉलेज में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में छात्राएं लाभान्वित हुईं यह अत्यन्त हर्ष का विषय है |
माहेश्वरी कॉलेज के अध्ययनरत छात्रायें, शहर के विभिन्न माहेश्वरी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रायें, अन्य विद्यालयों की छात्रायें एवं अन्य महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है जिसका संचालन माहेश्वरी कॉलेज द्वारा किया जाता है | हॉस्टल में निम्न सुविधायें उपलब्ध है : -
o Three-Tier Secured Campus
o Well Ventilated, Furnished, Spacious & AC Rooms
o Gymnasium & Sports (Indoor/Outdoor) Facilities
o Wi-Fi Enabled Campus
o Affordable Fee Structure
o Power Backup
o Pantry Facility at all wings
o Mess with a Centralised Modern Kitchen
o Conveyance Facility
o Solar Water Heaters of 3,000 litres capacity
Courses Offered –
UG Couses – B.Com, BBA, BCA, B.A. (Geography, History, Sociology, Political Science, Public Administration, Music, English Literature, Hindi Literature, Economics)
PG Courses – MHRM, M.Com (ABST, EAFM, BADM), M.A. (Geography, Sociology, Economics, Eng. Literature)
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मदान ने प्रथम वर्ष की छात्राओं को बधाई दी व कहा कि कॉलेज सदा से ही तीन ध्येय – परंपरा, प्रतिष्ठा व परिश्रम की राह पर आगे बढ़ रहा है और कॉलेज की शिक्षण पद्धति से संबंधित हर कार्यक्रम भारतीय परंपरा से जुड़े रहने का साक्षात प्रतीक है जो हम सभी को अंततः समाज व राष्ट्र में प्रतिष्ठित करेगा | प्राचार्य महोदय ने 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहे नये सत्र की जानकारी भी छात्राओं को दी |
माहेश्वरी कॉलेज के मानद सचिव श्री राजेश कुमार सोढानी जी ने योग को अपने जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाने के लिये सभी को प्रेरित किया एवं छात्राओं से कहा कि जीवन में सफलता के उच्चतम शिखर पर परचम लहराने के लिये तन, मन एवं आत्मा से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य में वृद्धि हो सके | गीता में लिखे गये उपदेश के अनुसार योग को स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुँचने की यात्रा मानते हुए मानद सचिव ने इस गौरवान्वित दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी |
माहेश्वरी कॉलेज परिसर में आगामी सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के लिए आयोजित काउंसलिंग सेशन में छात्राओं का अपार उत्साह देखने को मिला | जयपुर शहर एवं आस पास के सभी शहरों से आई छात्राओं ने कैरियर के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए काउन्सिंग एवं सब्जेक्ट एक्सपर्ट के साथ विषय से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा की | माहेश्वरी कॉलेज में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में छात्राएं लाभान्वित हुईं यह अत्यन्त हर्ष का विषय है |
माहेश्वरी कॉलेज के अध्ययनरत छात्रायें, शहर के विभिन्न माहेश्वरी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रायें, अन्य विद्यालयों की छात्रायें एवं अन्य महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है जिसका संचालन माहेश्वरी कॉलेज द्वारा किया जाता है | हॉस्टल में निम्न सुविधायें उपलब्ध है : -
o Three-Tier Secured Campus
o Well Ventilated, Furnished, Spacious & AC Rooms
o Gymnasium & Sports (Indoor/Outdoor) Facilities
o Wi-Fi Enabled Campus
o Affordable Fee Structure
o Power Backup
o Pantry Facility at all wings
o Mess with a Centralised Modern Kitchen
o Conveyance Facility
o Solar Water Heaters of 3,000 litres capacity
Courses Offered –
UG Couses – B.Com, BBA, BCA, B.A. (Geography, History, Sociology, Political Science, Public Administration, Music, English Literature, Hindi Literature, Economics)
PG Courses – MHRM, M.Com (ABST, EAFM, BADM), M.A. (Geography, Sociology, Economics, Eng. Literature)
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मदान ने प्रथम वर्ष की छात्राओं को बधाई दी व कहा कि कॉलेज सदा से ही तीन ध्येय – परंपरा, प्रतिष्ठा व परिश्रम की राह पर आगे बढ़ रहा है और कॉलेज की शिक्षण पद्धति से संबंधित हर कार्यक्रम भारतीय परंपरा से जुड़े रहने का साक्षात प्रतीक है जो हम सभी को अंततः समाज व राष्ट्र में प्रतिष्ठित करेगा | प्राचार्य महोदय ने 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहे नये सत्र की जानकारी भी छात्राओं को दी |