क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा – सोडाला, जयपुर

क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा – सोडाला, जयपुर

दिनांक 1 जुलाई 2016 को डॉक्टर डे के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा सोडाला, जयपुर द्वारा उत्सव विद्याधर नगर, जयपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया | समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ थे | इस अवसर पर एक चिकित्सक टेलीफोन निर्देशिका का विमोचन किया गया | इस निर्देशिका में जयपुर माहेश्वरी समाज के समस्त चिकित्सकों के साथ ही हॉस्पिटल्स, डायग्नोस्टिक सेन्टर, मेडिकल एवं ऑप्टिकल शॉप्स आदि के विषयवार संक्षिप्त विवरण भी प्रकाशित किये गये है | मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जी राठौड़ ने अपने उद्बोधन में माहेश्वरी समाज को दानदाताओं का समाज बताया एवं क्षेत्रीय सभा के प्रयास की सराहना की | समारोह में डॉ. नरेश सोमानी, डॉ. विट्ठल माहेश्वरी, डॉ. एन के मालपानी, डॉ. जे.पी. काबरा, डॉ. राम चितलांग्या एवं डॉ. अरुण परतानी ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये | समारोह में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के संयुक्त सचिव श्री जुगल किशोर सोमाणी, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष श्री राधेश्याम परवाल, जिला सभा के अध्यक्ष श्री श्रीकिशन अजमेरा एवं श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) मंच पर आसीन थे |
मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र राठौड़ के साथ स्वागताध्यक्ष डॉ. नरेश सोमानी, विशिष्ट अतिथि श्री रामस्वरूप बाहेती व श्री गोपाल मूंदडा भी मंच पर विराजमान थे |
समारोह का शुभारम्भ भगवान महेश की पूजा-अर्जना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ |
क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष श्री बजरंग लाल बाहेती ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित समाज बंधुओं एवं विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया |
समारोह में 70 वर्ष से उपर की आयु वाले वरिष्ठ चिकित्सकों का शाल ओढाकर सम्मान किया गया |
अंत में मंत्री श्री नवल किशोर झंवर ने सभी उपस्थित लोगों को समारोह में पधारने हेतु धन्यवाद दिया |