श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर (सत्र 2015-18) – विकास यात्रा के 300 दिन

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर (सत्र 2015-18) – विकास यात्रा के 300 दिन

विकास यात्रा के 300 दिन
1. समाज का प्रशासनिक कार्यालय MPS Int. तिलक नगर के तृतीय तल पर समाज परिसर में प्रारम्भ।
2. माहेश्वरी इन्टरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) की स्थापना। 13 जोड़ों के सम्बन्ध सुनिश्चित हुए। ब्यूरो का पूर्णत: सुसज्जित कार्यालय प्रारम्भ।
3. डॉ. एन.के. मालपानी के निर्देशन में निःशुल्क पाइल्स रोग चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों रोगी लाभान्वित।
4. माहेश्वरी गोल्ड कार्ड योजना प्रारम्भ। गोल्ड कार्ड समाज के सभी वयस्क सदस्यों को निःशुल्क प्रेषित।
5. ‘कृष्णधाम’ में द्वितीय तल पर 15 कमरों की नवनिर्मित विंग का लोकार्पण।
6. 10 दिवसीय सूर्य मिलन साधना शिविर आयोजित।
7. जोन-2 में कालवाड़ रोड़ पर विद्यालय हेतु 12,000 वर्गगज का भूखण्ड क्रय।
8. समाज की वेबसाइट का शुभारम्भ-
www.shrimaheshwarisamaj.org
9. निःशुल्क दुर्घटना बीमा-18 से 80 वर्ष आयु वर्ग के समाज सदस्यों को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है। स्थाई अपंगता पर भी 50% क्लेम मिलेगा।
10. महेश सेवा कोष से वृद्धजनों, विधवा बहनों आदि को दी जाने वाली मासिक भरण-पोषण सहयोग राशि 2600 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 3500 रुपये प्रतिमाह की गई।
11. ‘कन्यादान कोष’ की स्थापना कर पुत्री विवाह सहयोग राशि 51,000/- रुपये की गई।
12. महेश नवमी पर महेश सेवा कोष में 1 करोड़ 41 लाख रुपये का अभूतपूर्व व रिकार्ड संग्रहण।
13. जनोपयोगी भवन ‘उत्सव’ में हरा-भरा टर्फ लोन ।
14. जनोपयोगी भवन ‘अभिनन्दन’ का निर्माण कार्य तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर।
15. Jaipur Maheshwari Human Resources & Business Development Exchange प्रारम्भ।
16. ‘जयपुर माहेश्वरी पत्रिका’ का उत्कृष्ट एवं नियमित प्रकाशन- पूरे देश के प्रमुख माहेश्वरी बंधुओं व संस्थाओं तक ‘पत्रिका’ का प्रसार।