उत्सव भवन का स्थापना दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

उत्सव भवन का स्थापना दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का गौरव श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन उत्सव का स्थापना दिवस समारोह एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार, दिनांक 19 जून 2016 को उत्सव सभागार में सम्पन्न हुआ | समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामपाल सोनी (पूर्व सभापति अ.भा. माहेश्वरी महासभा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री ओम माहेश्वरी (चेयरमैन, उपासना ग्रुप) थे |
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान महेश के चित्र की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ | मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ मंच पर उत्सव चेयरमैन श्री राजेन्द्र मूंदड़ा, समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सारडा, समाज महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कृष्ण कुमार राठी विराजित थे |
चेयरमैन श्री राजेन्द्र मूंदड़ा ने अपने स्वागत भाषण में सम्मानित अतिथियों एवं उत्सव के दानदाताओं का अभिनन्दन किया | समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्सव की व्यवस्थाओं की सराहना की |
सम्पादक मण्डल के सदस्यों ने मुख्य अतिथि से ‘उत्सव’ की स्मारिका का विमोचन करवाया |
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के गौरव जस्टिस श्री दीपक जी माहेश्वरी जस्टिस श्री दिनेश जी सोमानी, आई.ए.एस. श्री विनोद जी अजमेरा एवं आई.ए.एस. श्री पुरुषोत्तम जी बियानी का सम्मान किया गया |
उत्सव के सचिव श्री मनोहर लाल सारडा ने उत्सव के प्रबन्धन व उत्सव में गत 3 वर्षो में कराये गये निर्माण कार्य, रख-रखाव तथा नये उपकरण क्रय करने की जानकारी दी | आपने बताया कि ‘उत्सव’ के ब्लॉक ‘बी’ का निर्माण भी 2 वर्ष पूर्व कराया गया है | इससे ‘उत्सव’ में उपलब्ध कमरों की संख्या 57 हो गई है तथा एक सुसज्जित हाल और उपलब्ध हो गया है जहाँ लगभग 200 व्यक्तियों का कार्यक्रम सम्पन्न हो सकता है |
उत्सव से अभिनन्दन के निर्माण में सहयोग हेतु लगभग 5 करोड़ रुपये की राशि भेजने व वृद्धाश्रम के प्रतिमाह खर्च के लिये तीस हजार रुपये निरंतर भेजने की जानकारी भी दी गई |
एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी दी गई कि उत्सव से संलग्न 150 वर्ग मी. भूमि का भी आवंटन ज.वि.प्रा. से करा लिया गया है | उत्सव सचिव ने निकट भविष्य में कराये जाने वाले कार्यो की जानकारी में बताया कि मैदान में कृत्रिम घास लगाई जायेगी, स्वागत कक्ष का नवीनीकरण, ब्लॉक ‘ए’ के भूतल, प्रथम व द्वितीय तल के कमरों के टॉयलेटस का पुन निर्माण व एल.पी.जी. गैस बैंक की स्थापना करना प्रस्तावित है |
मुम्बई के ‘कुसुम काबरा ग्रुप’ द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये | इस कार्यक्रम के संयोजक श्री कृष्ण कुमार राठी थे व मंच संचालन श्री शिव रतन मोहता, श्रीमती सुनीता जैथलिया व श्री प्रधुम्न धूत ने किया |