दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर शिक्षा समिति द्वारा द्वितीय शिक्षण अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर शिक्षा समिति द्वारा द्वितीय शिक्षण अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

शिक्षा समाज का दर्पण है। बदलते मानदण्डों के अनुसार शिक्षण में नवीन तकनीकी एवं विषयों का समावेश देश की तरक्की के लिए प्राथमिक स्थान पर है। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर ने अपनी दूरदृष्टि से इस बुनियादी आवश्यकता को समझा और इसी की ओर कदम बढ़ाते हुए ग्रीष्मावकाश के दौरान 8 दिवसीय शिक्षण अभिमुखीकरण कार्यशाला (16 से 23 मई, 2017) का भव्य स्तर पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रांगण (7 दिवस) एवं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल इन्टरनेशनल प्रांगण (1 दिवस) में आयोजन किया जिसमें समस्त विषयों के विख्यात विशेषज्ञों नें बदलते हुए आयाम पर लगभग 650 शिक्षक वृन्द को जागृत किया।
इस कार्यशाला में तीन दिन शिक्षकों को एक समान शिक्षण प्रक्रिया से अवगत करवाया जैसे कक्षा व्यवस्थापन, विषयों का समावेश, परीक्षा प्रणाली, अध्यापन में अध्यापक की भूमिका, मूल्यांकन प्रणाली, अध्यापन कौशल, करियर परामर्श आदि। अन्य पांच दिन विषय से संबंधित भ्रामक अवधारणाओं का निवारण तथा नवीन मानक परिवर्तनों का ज्ञान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त व्यवहारिक शिक्षा व सैद्धांतिक शिक्षा का पाठन कौशल से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया। देश के विकास हेतु इस प्रकार की कार्यशालाए शिक्षण का अभिन्न अंग बनती जा रही है। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर ने जयपुर शहर में अपनी दूरदर्शिता से इस प्रशसंनीय कार्य को अंजाम दिया। सोसायटी के शिक्षकों नें एक मत से इस आयोजन को शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण व सार्थक प्रयास बताया। शिक्षण प्रक्रिया में सुधार लाना तथा शिक्षार्थियों को बुलन्दियों तक ले जाना ही सोसायटी के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा तथा महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी का प्रथम उद्देश्य रहा है, यही कारण है कि सीबीएसई से पारित किसी भी आदेश से पूर्व ही विद्यालय में क्रियानवयन कर लिया जाता है। इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य शिक्षकों के लिए स्वयं का मूल्यांकन करना तथा समय की मांग के अनुसार अपडेट रहना रहा है। भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला का प्रावधान रखने का सुझाव महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी ने दिया जिसमें न केवल माहेश्वरी विद्यालय अपितु जयपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षकों को आमंत्रित करने की योजना है।