दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर
श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर, जयपुर – ऐतिहासिक बोर्ड परीक्षा परिणाम – श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर, ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा घोषित कक्षा 12 के विज्ञान और वाणिज्य संकाय एवं कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में स्वर्णिम इतिहास रच डाला | कक्षा 12 में तुषार खण्डेलवाल (विज्ञान) ने जिला स्तर पर चौथा स्थान एवं वाणिज्य वर्ग में अखिल कुमार विजय ने राज्य स्तर पर चौथा एवं आशीष सिंह ने जिला स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त कर बोर्ड की वरीयता सूची में गौरवपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवा कर, जहाँ विद्यालय का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया, वहीँ कक्षा 10 के छात्रों ने 99.74% परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय के गौरव में चार चांद लगा दिए | कक्षा 10 में कुल प्रविष्ट 392 परीक्षार्थियों में से 316 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय के परीक्षा परिणामों पर उत्कृष्ठ गुणवत्ता की मोहर लगा दी | विद्यालय के छात्र आदित्य सोनी ने 91.17% अंक प्राप्तकर प्रथम पृथ्वी सैनी ने 91% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा पारस्टर पहाड़िया ने 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया |
Result Session 2015-2016 CLASS Student Appeared I Division II Division III Division Percentage %
10th 392 316 69 01 99.74%
12th (Science) 396 364 23 - 98.74%
12th (Commerce) 222 162 56 01 100%
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल आयोजन – 21 जून 2016 को श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर, जयपुर के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रात:काल विशाल शिविर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती किरण माहेश्वरी, मंत्री जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, राजस्थान सरकार थी | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) ने की | तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों के लिए विशाल पैमाने पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी श्री राधेश्याम परवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णकुमार राठी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी थे | इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ. दिलीप सारडा द्वारा आसन, प्राणायाम और योग का प्रशिक्षण एवं अभ्यास करवाया गया | विद्यालय के मानद शिक्षा सचिव श्री शंकर लाल करवा ने योग का महत्व बताते हुए इसे नियमित जीवन में अपनाने के लिए विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापकों को प्रेरित किया | इस विशाल योगाभ्यास शिविर में विद्यालय के भवन मंत्री श्री जमनादास राठी (लाला) एवं श्री सत्यनारायण काबरा (जे.डी. सुपारी) श्री आत्माराम काबरा, दिनेश सोनी, सीए राधामोहन कचौलिया, गोविन्द माहेश्वरी व अन्य समाज के गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी अपनी सकर्मक भुमिका निभाई | अंत में विद्यालय प्रांगण में पधारे समस्त अतिथियों एवं विद्यालयों प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार ज्ञापित किया गया |
इंटर हाउस प्रतियोगिता में दिखाया छात्रों ने अपना हुनर – छात्रों की सृजनात्मकता एवं रचनात्मकता को नवीन आयाम देने के उद्देश्य से विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए कार्टून मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई | कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए एकाभिनय एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई | एकाभिनय में कक्षा 8 के छात्र मोहित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं प्रश्नोत्तरी में रेड हाउस विजेता रहा | कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों के लिए मंच संचालन प्रतियोगिता में शुभम कसेरा कक्षा 10x2 ने तथा पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में शेखर कक्षा 9x1 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | समस्त विजेता छात्रों को विद्यालय प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
Result Session 2015-2016 CLASS Student Appeared I Division II Division III Division Percentage %
10th 392 316 69 01 99.74%
12th (Science) 396 364 23 - 98.74%
12th (Commerce) 222 162 56 01 100%
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल आयोजन – 21 जून 2016 को श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर, जयपुर के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रात:काल विशाल शिविर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती किरण माहेश्वरी, मंत्री जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, राजस्थान सरकार थी | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) ने की | तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों के लिए विशाल पैमाने पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी श्री राधेश्याम परवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णकुमार राठी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी थे | इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ. दिलीप सारडा द्वारा आसन, प्राणायाम और योग का प्रशिक्षण एवं अभ्यास करवाया गया | विद्यालय के मानद शिक्षा सचिव श्री शंकर लाल करवा ने योग का महत्व बताते हुए इसे नियमित जीवन में अपनाने के लिए विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापकों को प्रेरित किया | इस विशाल योगाभ्यास शिविर में विद्यालय के भवन मंत्री श्री जमनादास राठी (लाला) एवं श्री सत्यनारायण काबरा (जे.डी. सुपारी) श्री आत्माराम काबरा, दिनेश सोनी, सीए राधामोहन कचौलिया, गोविन्द माहेश्वरी व अन्य समाज के गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी अपनी सकर्मक भुमिका निभाई | अंत में विद्यालय प्रांगण में पधारे समस्त अतिथियों एवं विद्यालयों प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार ज्ञापित किया गया |
इंटर हाउस प्रतियोगिता में दिखाया छात्रों ने अपना हुनर – छात्रों की सृजनात्मकता एवं रचनात्मकता को नवीन आयाम देने के उद्देश्य से विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए कार्टून मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई | कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए एकाभिनय एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई | एकाभिनय में कक्षा 8 के छात्र मोहित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं प्रश्नोत्तरी में रेड हाउस विजेता रहा | कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों के लिए मंच संचालन प्रतियोगिता में शुभम कसेरा कक्षा 10x2 ने तथा पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में शेखर कक्षा 9x1 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | समस्त विजेता छात्रों को विद्यालय प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |