श्री महेश सेवा संघ- सुर-ताल-धमाल कार्यक्रम सम्पन्न
सुर-ताल-धमाल कार्यक्रम सम्पन्न – श्री महेश सेवा संघ, जयपुर द्वारा आयोजित सुर-ताल-धमाल शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ दिनांक 17 जून 2016 को बिड़ला ऑडीटोरियम में सम्पन्न हुआ | अध्यक्ष श्री मनोज तोतला ने बताया कि शिविर के Guest of Honour श्री राहुल मनिहार, श्री अनूप कालानी एवं श्री अशोक बागला थे जिन्होंने कार्यक्रम की काफी सराहना की | कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा एवं महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की | कार्यक्रम संयोजक श्री मुकेश कुमार लढ्ढा ने बताया कि समाज के चारों जोन से करीब 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं काफी जोश के साथ अपना प्रदर्शन किया | समाज बंधुओं का अपार जनसमूह बच्चों का हौंसलावर्द्धन करने के लिए उपस्थित था |
संस्था के सचिव श्री कपूर चन्द तोतला ने सभी समाज बंधुओं का अभिवादन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्षों सर्वश्री बालकिशन जी सोमानी, बाबूलाल जी तोतला, ओमप्रकाश जी दरगड, रामस्वरूप जी कोठ्यारी का हार्दिक स्वागत किया |
अंत में सांस्कृतिक मंत्री श्री नीरज चितलांग्या ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि चारों जोन Competions में Zumba एवं Fouk Dance में जोन 3 प्रथम रहे एवं Hip-Hop में जोन 2 प्रथम रहे | श्री चितलांग्या ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट का वितरण श्री सुनील जी मणिहार के सौजन्य से किया गया एवं समस्त कलाकारों की गोठ श्री सुरेश जी काबरा की तरफ से दी गई, इसके लिए उनको हार्दिक धन्यवाद दिया गया |
कार्यक्रम का संचालन श्री रामकिशन सोनी व सुश्री ईशा चितलांग्या ने किया |
संस्था के सचिव श्री कपूर चन्द तोतला ने सभी समाज बंधुओं का अभिवादन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्षों सर्वश्री बालकिशन जी सोमानी, बाबूलाल जी तोतला, ओमप्रकाश जी दरगड, रामस्वरूप जी कोठ्यारी का हार्दिक स्वागत किया |
अंत में सांस्कृतिक मंत्री श्री नीरज चितलांग्या ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि चारों जोन Competions में Zumba एवं Fouk Dance में जोन 3 प्रथम रहे एवं Hip-Hop में जोन 2 प्रथम रहे | श्री चितलांग्या ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट का वितरण श्री सुनील जी मणिहार के सौजन्य से किया गया एवं समस्त कलाकारों की गोठ श्री सुरेश जी काबरा की तरफ से दी गई, इसके लिए उनको हार्दिक धन्यवाद दिया गया |
कार्यक्रम का संचालन श्री रामकिशन सोनी व सुश्री ईशा चितलांग्या ने किया |