दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर

माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर, जयपुर –
विद्यालय की शान विदुषी वाषर्णेया – यथा नाम तथा गुण को चरितार्थ करते हुए विद्यालय की छात्रा विदुषी वाषर्णेय ने विज्ञान जगत में अनूठी उपलब्धियाँ हासिल की | विदुषी ने एलन टेलेन्ट एग्जाम में प्रथम स्थान, जूनियर साइंस ओलंपियाड में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है | अपनी गौरव यात्रा को आगे बढ़ाते हुए ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोलॉजी ओलंपियाड’ में वह वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है |
बास्केटबॉल व हैण्डबाल प्रतियोगिता – 2016 – रिलायन्स फाउन्डेशन इन्डिया द्वारा ग्रेटर नोएड़ा में आयोजित जूनियर NBA बास्केटबॉल नेशनल इलीट कैम्प में विद्यालय की छात्रा अपर्णा सैनी (कक्षा 11) ने U-17 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ़ इंडिया अवार्ड प्राप्त किया एवं एकलव्य सोसायटी, जयपुर द्वारा सवाई मानसिंह इनडोर हाल में आयोजित महाराणा प्रताप मेमोरियल ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट में जयपुर टीम का प्रतिनिधित्व किया एवं टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ व अपर्णा सैनी का चयन फाइनल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर किया गया | राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा बाड़मेर में आयोजित 67 जूनियर स्टेट ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अपर्णा सैनी के नेतृत्व में जयपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व उसका चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए किया गया |
राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा अलवर में आयोजित यूथ स्टेट ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अपर्णा सैनी ने जयपुर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को प्रथम स्थान दिलवाया तथा उसका चयन अगस्त 2016 में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए किया गया | राजस्थान हैण्डबाल एसोसिएशन द्वारा मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जोधपुर में आयोजित सब जूनियर हैण्डबाल टूर्नामेंट में विद्यालय की कक्षा 10 की छात्राओं राधा जिंदल व कोमल शेखावत ने टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया व राधा जिंदल का चयन नेशनल टूर्नामेंट के लिए किया गया |
कैरम, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता-2016 – नीरजा मोदी स्कूल, मानसरोवर द्वारा 7 से 9 जुलाई, 2016 के मध्य आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में जयपुर शहर के लगभग 25 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें कैरम गर्ल्स सिंगल में विद्यालय की कक्षा 12 की आशी खण्डेलवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय ने विनर ट्रॉफी अर्जित की तथा कक्षा 9 की हर्षिता चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रनर अप ट्रॉफी अर्जित की | कैरम गर्ल्स डबल में कक्षा 9 की मानवी सोमानी व कक्षा 10 की दिव्यांशी पंचोली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के लिए विनर अप ट्रॉफी जीती | 100 मीटर दौड़ में विद्यालय की कक्षा 10 की गौरांक्षी पाटीदार ने रनरअप ट्रॉफी जीती | कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के लिए रनर अप ट्रॉफी अर्जित की | प्रतियोगी परीक्षायों में फहराया परचम : - Indian Institutes of Technology (IIT) परीक्षा में 3 छात्राएँ प्रविष्ट हुई जिनमें से 2 छात्राओं हर्षा शर्मा एवं गुंजन अग्रवाल का चयन हुआ | All Indian Institutes of Medical Science (AIIMS) में विद्यालय की 3 छात्राओं कनिका सैनी, रूपल पेडीवाल व डिम्पल अग्रवाल का चयन हुआ |