निःशुल्क बहुविशेषज्ञता चिकित्सा शिविर 20 अगस्त 2017 को
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर एवं श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सी.के. बिड़ला हॉस्पिटल (RBH), जयपुर द्वारा रविवार, दिनांक 20 अगस्त 2017 को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क बहुचिकित्सा शिविर का आयोजन सी.के. बिड़ला हॉस्पिटल (RBH), गोपालपुरा मोड, जयपुर में किया जा रहा है।
शिविर में निम्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की निःशुल्क सेवायें उपलब्ध रहेंगी :-
1. डॉ. रूद्रदेव पाण्डे - हृदय रोग, 2. डॉ. सुरेश गुप्ता - मस्तिष्क एवं डॉ. सुरेन्द्र खोस्या एवं तंत्रिका रोग, 3. डॉ. अरुण परतानी - हड्डी एवं जोड़ रोग, 4. डॉ. देवेन्द्र शर्मा एवं डॉ. एम.एस. पूनिया- मूत्र रोग, 5. डॉ. जितेन्द्र चावला - शल्य चिकित्सक, 6. डॉ. पूर्णिमा अग्रवाल - मधुमेह एवं हार्मोन रोग, 7. डॉ. राकेश गोदारा - श्वसन रोग, 8. डॉ. सुरज गुप्ता - गुर्दा रोग, 9. डॉ. विभा चतुर्वेदी - स्त्री रोग, 10. डॉ. पुनीत गुप्ता - सामान्य रोग
शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, ECG (डॉक्टर की सलाह पर), स्पाईरोमेट्री, हड्डियों में कैल्शियम (BMD), HbA1C जाँचों की सेवायें भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
अतिरिक्त सेवाओं में सभी रेडियोलोजी एवं पैथोलोजी जांचों पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा।
शिविर में आने वाले सभी इच्छुक बंधुओं से निवेदन है कि सुविधा के लिए शिविर में उपलब्ध सेवाओं के लिए समय से पूर्व आकर अपना नाम रजिस्टर करवायें साथ ही पूर्व में ली जा रही चिकित्सा से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ में लावें।
मुख्य शिविर संयोजक - श्री मुकेश राठी
जोन संयोजक (जोन-1)-श्री सुमंगल राठी, जोन संयोजक (जोन-2)-श्री सुनील मनिहार, जोन संयोजक (जोन-3) - श्री राधेश्याम चांडक, जोन संयोजक (जोन-4)-श्री मनीष बागला।
शिविर में निम्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की निःशुल्क सेवायें उपलब्ध रहेंगी :-
1. डॉ. रूद्रदेव पाण्डे - हृदय रोग, 2. डॉ. सुरेश गुप्ता - मस्तिष्क एवं डॉ. सुरेन्द्र खोस्या एवं तंत्रिका रोग, 3. डॉ. अरुण परतानी - हड्डी एवं जोड़ रोग, 4. डॉ. देवेन्द्र शर्मा एवं डॉ. एम.एस. पूनिया- मूत्र रोग, 5. डॉ. जितेन्द्र चावला - शल्य चिकित्सक, 6. डॉ. पूर्णिमा अग्रवाल - मधुमेह एवं हार्मोन रोग, 7. डॉ. राकेश गोदारा - श्वसन रोग, 8. डॉ. सुरज गुप्ता - गुर्दा रोग, 9. डॉ. विभा चतुर्वेदी - स्त्री रोग, 10. डॉ. पुनीत गुप्ता - सामान्य रोग
शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, ECG (डॉक्टर की सलाह पर), स्पाईरोमेट्री, हड्डियों में कैल्शियम (BMD), HbA1C जाँचों की सेवायें भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
अतिरिक्त सेवाओं में सभी रेडियोलोजी एवं पैथोलोजी जांचों पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा।
शिविर में आने वाले सभी इच्छुक बंधुओं से निवेदन है कि सुविधा के लिए शिविर में उपलब्ध सेवाओं के लिए समय से पूर्व आकर अपना नाम रजिस्टर करवायें साथ ही पूर्व में ली जा रही चिकित्सा से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ में लावें।
मुख्य शिविर संयोजक - श्री मुकेश राठी
जोन संयोजक (जोन-1)-श्री सुमंगल राठी, जोन संयोजक (जोन-2)-श्री सुनील मनिहार, जोन संयोजक (जोन-3) - श्री राधेश्याम चांडक, जोन संयोजक (जोन-4)-श्री मनीष बागला।