श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, जयपुर

 श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, जयपुर

  डिस्को डांडिया बना हाऊसफुल डांडिया
श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, जयपुर द्वारा डिस्को डांडिया का आयोजन शनिवार, दिनांक 7 अक्टूबर को माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री शुभांशु काबरा (डी.पी. सुपारी) तथा कार्यक्रम कोषाध्यक्ष श्री शोभित लढ्ढ़ा थे। मण्डल कोषाध्यक्ष श्री मनीष जाजू ने बताया कि स्वजातीय बंधुओं में डांडिया के प्रति इतना उत्साह था कि दो दिन पहले ही पूरे टिकट बिक चुके थे। सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रांगण खचाखच भरा हुआ था। श्री जाजू ने बताया कि विभिन्न तरह की डांडिया प्रतियोगिताओं और हाऊजी के खेल में प्रतियोगियों ने विभिन्न पुरस्कार जीते।
डांडिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती चेतना-श्री द्वारका नोवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति-सी.ए. सुनील जाजू, उद्घाटनकर्ता श्रीमती मीनू-श्री प्रवीण गट्टानी तथा स्वागताध्यक्ष श्रीमती कावेरी-श्री कपिल मालपानी थे।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगकर्ता श्री प्रदीप बाहेती, रामाज् तथा पीसीएम मसाले थे। विशिष्ट सहयोगकर्ता सनराइज टैक्नोविजन (श्री रामा कासट-श्री मनोज गट्टानी) तथा विशेष सहयोगकर्ता श्री राजेश काबरा, सी.ए. अनिल सारड़ा, श्री उमेश सोनी, श्री शैलेन्द्र बाहेती, श्री पवन बजाज (मुरलीपुरा), श्री अशोक बागला, सोमानी मेवा (श्री रामअवतार-श्री अशोक कुमार सोमानी) मै. प्रकाश मार्बल (श्री एस.पी.-श्री सी.पी. लखोटिया), Samsara (A House of Jewellery Boutiqe), मै. चांडक इलेक्ट्रोनिक्स तथा Early Couple Bird प्राइज AVON (श्रीमती प्रतिभा लखोटिया) थे।
सहयोगकर्ता : सर्वश्री रोहित भूतड़ा, अजय मालपानी, मनोज बिड़ला, सांवरमल परवाल, सी.ए. शरद काबरा, सी.ए. दिलीप मालपानी, साकेत करवा, आशीष सोमानी, मनोज कोठ्यारी (पूजा कारपेट), पंकज धूत, राधेश्याम लाहोटी, देवेन्द्र बाहेती, अमित अजमेरा व रोशन अजमेरा (जल व्यवस्था में) अपना सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम में पहली बार जयपुर के सभी सुप्रसिद्ध एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता के लिए मण्डल को हार्दिक बधाई दी।
मण्डल अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश धूत एवं सचिव श्री अजय सारड़ा ने इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी मण्डल के सभी कार्यक्रमों में सहयोग का आह्वान किया।