श्री महेश सेवा संघ रजत जयंती समारोह सम्पन्न

श्री महेश सेवा संघ रजत जयंती समारोह सम्पन्न

श्री महेश सेवा संघ का रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास से बिड़ला सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नच बलिये-2017 की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ। समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा एवं महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी (संरक्षक-श्री महेश सेवा संघ) के सान्निध्य में हुए इस कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि श्रीमती दीपा-अभिषेक गिलड़ा, श्रीमती शिविका-आदित्य बाहेती एवं श्रीमती पूजा-रितेश मालपानी थे।
कार्यक्रम संयोजक श्री सुनील मालपानी ने जानकारी दी कि चारों जोन में आयोजित 15 दिन की कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के नृत्य शैलियों का प्रशिक्षण लगभग 450 प्रतिभागियों को दिया गया। इसमें वेस्टर्न डांस, सालसा, हरियाणवी, पंजाबी, गुजराती, मराठी इत्यादि डांसेज का प्रशिक्षण दिया गया।
30 मई से 11 जून तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन 12 जून 2017 को ‘बिड़ला सभागार’ में हुआ। इसमें महेश सेवा संघ के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत Special Dance Performance ‘नच बलिये’ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। सभागार में समाज के प्रमुख गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में नन्हें बच्चों ने Cartoon Character पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में चारों जोन संयोजक सर्वश्री संजय जाजू, मुकुन्द हुरकट, अरुण सोढ़ानी व संदीप कचोलिया का विशेष रूप से सहयोग रहा। अंत में सांस्कृतिक मंत्री श्री नीरज चितलांग्या ने सबका आभार व्यक्त कर प्रसादी हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रामकिशन सोनी व ईशा चितलांग्या ने किया।