दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल (एम.पी.एस. इंटरनेशनल), भाभा मार्ग, तिलक नगर, जयपुर विद्यालय भवन विकास एवं विस्तार – दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर के अन्तर्गत संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल (एम.पी.एस.इंटरनेशनल) भाभा मार्ग, तिलक नगर, जयपुर के तृतीय तल पर लगभग 13500 स्कवायर फीट क्षेत्र में नवीन निर्माण तीव्र गति से चल रहा है | दिनांक 15 अप्रेल 2016 को ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण की छत भरवाई का कार्य पूर्ण किया गया | तृतीय तल पर 8 नवीन कक्षा कक्ष, रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान एवं ह्यूमैनिटी प्रयोगशालाओं के साथ सुविधाएँ एवं पेयजल स्थान के निर्माण में चुनाई, अन्दर साइड में प्लास्टर, कक्षा=कक्षों में कोटा स्टोन इत्यादि का कार्य प्रगति पर है |
ग्रीष्मकालीन अवकाशों के दौरान विद्यालय में निम्न कार्य पूर्ण करवाये गये : -
1. विद्यालय के बाहर गार्ड रूम के पास स्त्री-पुरुष सुविधाएँ, शिक्षार्थियों के लिये चेंज रूम एवं ठंडा पानी हेतु वाटर कूलर का कार्य करवाया गया |
2. विद्यालय के बुक शॉप व लिफ्ट के बीच बने एक टॉयलेट को हटाकर श्री माहेश्वरी समाज प्रशासनिक ब्लॉक कार्यालय में आने जाने के लिये रास्ता बनवाया गया, जिससे विद्यालय संचालन में व्यवधान न हो |
3. विद्यालय के द्वितीय तल में बनी तीनों प्रयोगशालाएँ मय स्टोर को तुड़वाकर कक्षा 10, 11 एवं 12वीं के शिक्षार्थियों की व्यवस्था के लिये 9 नवीन कक्षा – कक्षों में बदला गया है |
4. विद्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ तल पर अग्निशमन विभाग के नियमानुसार कार्य पूर्ण करवाया गया एवं शिक्षार्थियों हेतु पानी की व्यवस्था के लिए 5500 लीटर की 6 टंकियाँ लगवाई गई |
5. तलघर में छोटे बच्चों के लिए अलग से बनाई गई कम्प्यूटर प्रयोगशाला में कम्प्यूटर्स के लिए 12 टेबिल तैयार करवाई गई |
6. विद्यालय में बढती शिक्षार्थियों की संख्या के कारण 300 डबल सीटर शिक्षार्थी फर्नीचर एवं अध्यापकगणों के लिये 15 सैट टेबिल कुर्सी के बनाये गये है |
7. विद्यालय के उत्तरी पूर्वी भाग बोरिंग मशीन के पास लगभग 25000 लीटर की क्षमता का वाटर टैंक का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है |
8. तलघर में स्थित कक्षा-कक्षों की दीवारों में फर्नीचर एवं पूर्व में निर्माण के दौरान आई सीलन व पपड़ी के कारण पूरे 15 कक्षा-कक्षों में 4.5 फिट ऊंचाई का ग्रेनाईट चारों तरफ ऊपरी भाग को मोल्डिंग कराते हुये लगाया गया है |
विद्यालय के तृतीय तल पर चल रहे नवीन निर्माण की कुछ झलकियां –
विद्यालय मानद सचिव सी.ए. राधामोहन माहेश्वरी (कचौलिया), भवन मंत्री श्री दिनेश कुमार सोनी (लड्डू जी), भवन समिति सदस्य श्री रामकिशन सोनी, श्री रवि तामड़ी, इंटीरियर डिजाइनर श्री अभिषेक पंसारी एवं एडवोकेट श्री अजय परवाल द्वारा निर्मंधीन भवन का अवलोकन किया गया |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – दिनांक 21-06-2016 को विद्यालय में योग शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमावत के निर्देशन में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने योग की विभिन्न क्रियाओं और आसनों का अभ्यास किया तथा जीवन में योग के महत्व को जानकार नियमित रूप से अपनाने का संकल्प लिया |
ग्रीष्मकालीन अवकाशों के दौरान विद्यालय में निम्न कार्य पूर्ण करवाये गये : -
1. विद्यालय के बाहर गार्ड रूम के पास स्त्री-पुरुष सुविधाएँ, शिक्षार्थियों के लिये चेंज रूम एवं ठंडा पानी हेतु वाटर कूलर का कार्य करवाया गया |
2. विद्यालय के बुक शॉप व लिफ्ट के बीच बने एक टॉयलेट को हटाकर श्री माहेश्वरी समाज प्रशासनिक ब्लॉक कार्यालय में आने जाने के लिये रास्ता बनवाया गया, जिससे विद्यालय संचालन में व्यवधान न हो |
3. विद्यालय के द्वितीय तल में बनी तीनों प्रयोगशालाएँ मय स्टोर को तुड़वाकर कक्षा 10, 11 एवं 12वीं के शिक्षार्थियों की व्यवस्था के लिये 9 नवीन कक्षा – कक्षों में बदला गया है |
4. विद्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ तल पर अग्निशमन विभाग के नियमानुसार कार्य पूर्ण करवाया गया एवं शिक्षार्थियों हेतु पानी की व्यवस्था के लिए 5500 लीटर की 6 टंकियाँ लगवाई गई |
5. तलघर में छोटे बच्चों के लिए अलग से बनाई गई कम्प्यूटर प्रयोगशाला में कम्प्यूटर्स के लिए 12 टेबिल तैयार करवाई गई |
6. विद्यालय में बढती शिक्षार्थियों की संख्या के कारण 300 डबल सीटर शिक्षार्थी फर्नीचर एवं अध्यापकगणों के लिये 15 सैट टेबिल कुर्सी के बनाये गये है |
7. विद्यालय के उत्तरी पूर्वी भाग बोरिंग मशीन के पास लगभग 25000 लीटर की क्षमता का वाटर टैंक का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है |
8. तलघर में स्थित कक्षा-कक्षों की दीवारों में फर्नीचर एवं पूर्व में निर्माण के दौरान आई सीलन व पपड़ी के कारण पूरे 15 कक्षा-कक्षों में 4.5 फिट ऊंचाई का ग्रेनाईट चारों तरफ ऊपरी भाग को मोल्डिंग कराते हुये लगाया गया है |
विद्यालय के तृतीय तल पर चल रहे नवीन निर्माण की कुछ झलकियां –
विद्यालय मानद सचिव सी.ए. राधामोहन माहेश्वरी (कचौलिया), भवन मंत्री श्री दिनेश कुमार सोनी (लड्डू जी), भवन समिति सदस्य श्री रामकिशन सोनी, श्री रवि तामड़ी, इंटीरियर डिजाइनर श्री अभिषेक पंसारी एवं एडवोकेट श्री अजय परवाल द्वारा निर्मंधीन भवन का अवलोकन किया गया |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – दिनांक 21-06-2016 को विद्यालय में योग शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमावत के निर्देशन में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने योग की विभिन्न क्रियाओं और आसनों का अभ्यास किया तथा जीवन में योग के महत्व को जानकार नियमित रूप से अपनाने का संकल्प लिया |