पुत्री विवाह सहयोग हेतु कन्यादान कोष के स्थापना
समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) द्वारा महेश नवमी पर की गई घोषणा के अनुसरण में समाज के जरुरतमंद परिवारों को पुत्री विवाह सहयोग राशि भेंट करने के लिए महेश सेवा कोष के अन्तर्गत कन्यादान कोष के नाम से एक पृथक नवीन कोष की स्थापना कर पी गई है, जिसके माध्यम से अब पुत्री विवाह सहयोग राशि 21000/- रुपये को बढाकर 51000/- रूपये भेंट करना प्रारम्भ कर दिया है |
इस हेतु जरूरतमंद समाज बंधुओं को पुत्री विवाह के कार्ड सहित आवेदन समाज कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा |
महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने यह जानकारी देते हुए दानदाताओं से भी अनुरोध किया है कि वे ‘कन्यादान कोष’ के लिए उदारतापूर्वक दान देकर समाज सेवा के साथ पुण्य लाभ भी अर्जित करें | एक कन्या के विवाह में सहयोग के निमित्त दानदाताओं से 51000/- रुपये का सहयोग कन्यादान कोष हेतु लिया जायेगा |
इस हेतु जरूरतमंद समाज बंधुओं को पुत्री विवाह के कार्ड सहित आवेदन समाज कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा |
महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने यह जानकारी देते हुए दानदाताओं से भी अनुरोध किया है कि वे ‘कन्यादान कोष’ के लिए उदारतापूर्वक दान देकर समाज सेवा के साथ पुण्य लाभ भी अर्जित करें | एक कन्या के विवाह में सहयोग के निमित्त दानदाताओं से 51000/- रुपये का सहयोग कन्यादान कोष हेतु लिया जायेगा |