सामूहिक गोठ व महेश मेला – 4 सितम्बर को
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की प्रसिद्ध व लोकप्रिय सामूहिक गोठ व महेश मेला इस वर्ष गणेश चतुर्थी – सिंजारे के शुभ दिन रविवार, 4 सितम्बर को तिलक नगर में आयोजित किये जाएंगे | समाज कार्यकारिणी की सभा में सर्वसम्मति से हुए निर्णयानुसार श्री रमेश मूंदड़ा (दासू) को गोठ संयोजक एवं श्री नितेश काबरा को मेला संयोजक मनोनीत किया गया है |