सामूहिक गोठ एवं महेश मेला रविवार, 3 सितम्बर 2017 को
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर कार्यकारिणी की दिनांक 28 जून को सम्पन्न हुई सभा में समाज की ‘सामूहिक गोठ एवं महेश मेला’ हेतु तिथि रविवार, 3 सितम्बर 2017 निर्धारित की गयी। कर्मठ समाजसेवी श्री कमल मंत्री को सर्वसम्मति से गोठ संयोजक बनाया गया। महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने बताया कि शेयर होल्डर समिति का संयोजक श्री विनोद मूंदड़ा एवं गोठ कोषाध्यक्ष श्री गोपाल मालपानी (सांगानेर) को मनोनीत किया गया। भड़ल्या नवमी के शुभ मुहूर्त में मोती डूंगरी गणेशजी का पूजन कर गोठ हेतु शेयर होल्डर बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा महेश मेला हेतु श्री संदीप कचोलिया को संयोजक तथा श्री अरुण मारू (सोंटी) को मेला कोषाध्यक्ष बनाया गया।
श्री कमल मंत्री – संयोजक सामूहिक गोठ, विनोद मूंदड़ा – संयोजक – शेयर होल्डर समिति, गोपाल मालपानी (सांगानेर) कोषाध्यक्ष – सामूहिक गोठ, संदीप कचोलिया – संयोजक (महेश मेला), अरुण मालू – कोषाध्यक्ष (महेश मेला)
श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा महेश मेला हेतु श्री संदीप कचोलिया को संयोजक तथा श्री अरुण मारू (सोंटी) को मेला कोषाध्यक्ष बनाया गया।
श्री कमल मंत्री – संयोजक सामूहिक गोठ, विनोद मूंदड़ा – संयोजक – शेयर होल्डर समिति, गोपाल मालपानी (सांगानेर) कोषाध्यक्ष – सामूहिक गोठ, संदीप कचोलिया – संयोजक (महेश मेला), अरुण मालू – कोषाध्यक्ष (महेश मेला)