समाज रत्न एवं भारत गौरव सम्मान
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष समाज के विशाल एवं लोकप्रिय वार्षिक आयोजक ‘सामूहिक गोठ एवं महेश मेला’ के शुभ अवसर पर ‘समाज रत्न’ एवं भारत गौरव सम्मान दिए जाएंगे | समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) के इस प्रस्ताव को समाज कार्यकारिणी की सभा दिनांक 8 जुलाई 2016 में सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया | प्रतिवर्ष गोठ एवं महेश मेला में, समाज को अपनी असाधारण सेवाओं से गौरवान्वित करने वाली जयपुर की तीन वरिष्ठ विभूतियों को ‘समाज रत्न’ सम्मान तथा जयपुर के बाहर पुरे देश से समाज की तीन वरिष्ठ विभूतियों को ‘भारत गौरव’ सम्मान से विभूषित किया जाएगा |
इस हेतु गठित सात सदस्यीय चयन समिति में समाज अध्यक्ष व महामंत्री के अतिरिक्त समाज के 5 प्रतिष्ठित जन/पदाधिकारी सम्मिलित किए जाएंगे जो जयपुर एवं देश / विदेश के 60 वर्ष व अधिक आयु के वरिष्ठ समाज सेवियों में से 3-3 विभूतियों का चयन ‘समाज रत्न’ एवं ‘भारत गौरव’ सम्मान हेतु करेंगे | सम्मान हेतु प्रथम चयन समिति में श्री गिरधर गोपाल मूंदड़ा, श्री राजेन्द्र मूंदड़ा, श्री राजेन्द्र साबू, श्री गिर्राजप्रसाद सोढानी एवं श्री सत्यनारायण मांधना (हस्ति पाइप) को सदस्य मनोनीत किया गया है |
4 सितम्बर 2016 को होने जा रही समाज की गोठ एवं महेश मेला में ये सम्मान पहली बार दिए जायेंगे | समाज अध्यक्ष जी की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है |
इस हेतु गठित सात सदस्यीय चयन समिति में समाज अध्यक्ष व महामंत्री के अतिरिक्त समाज के 5 प्रतिष्ठित जन/पदाधिकारी सम्मिलित किए जाएंगे जो जयपुर एवं देश / विदेश के 60 वर्ष व अधिक आयु के वरिष्ठ समाज सेवियों में से 3-3 विभूतियों का चयन ‘समाज रत्न’ एवं ‘भारत गौरव’ सम्मान हेतु करेंगे | सम्मान हेतु प्रथम चयन समिति में श्री गिरधर गोपाल मूंदड़ा, श्री राजेन्द्र मूंदड़ा, श्री राजेन्द्र साबू, श्री गिर्राजप्रसाद सोढानी एवं श्री सत्यनारायण मांधना (हस्ति पाइप) को सदस्य मनोनीत किया गया है |
4 सितम्बर 2016 को होने जा रही समाज की गोठ एवं महेश मेला में ये सम्मान पहली बार दिए जायेंगे | समाज अध्यक्ष जी की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है |