श्री माहेश्वरी महिला परिषद्, जयपुर पूल पार्टी सम्पन्न
श्री माहेश्वरी महिला परिषद् ने गर्मी को देखते हुए 24 जून को वाटिका सिटी स्थित ‘साबू फार्म हाउस’ पर पूल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें 150 महिलाओं ने पूल पार्टी में गेम्स, डांस, फन के साथ दोनों समय खाना, छाछ, चुस्की, कुल्फी व अन्य स्टाल का भरपूर आनन्द लिया | महिला परिषद सदस्यों के अलावा सक्रिय बहनों का पूर्ण सहयोग व भागीदारी के कारण परिषद् निरन्तर सफलतापूर्वक अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है | पार्टी की संयोजिका जयन्ती साबू, सीमा मनिहार, ज्योति हुरकट, अर्चना काबरा का भी पूर्ण सहयोग रहा |
समाज के मिल रहे पूर्ण सहयोग के लिए सचिव ने आभार व्यक्त किया |
समाज के मिल रहे पूर्ण सहयोग के लिए सचिव ने आभार व्यक्त किया |