दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर

सत्यनारायण काबरा (मा.न.) – अध्यक्ष
मधु सूदन बिहाणी – महासचिव शिक्षा
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर
विविध कार्यशालाओं का आयोजन – माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में जीवन प्रबंधन पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला कि विषय विशेषज्ञ के रूप में स्कूल ऑफ लाइफ मैनेजमेंट से सीमा शर्मा थी | इस कर्यशाला मे विद्यालय के 130 शिक्षकों ने लाभ ग्रहण किया | सीमा शर्मा जी स्वयं के जीवन के अनुभवों के आधार पर किये गये अनुसंधानपरक अध्ययन से यह सिद्ध किया कि जीवन में कौशलों के द्वारा चमत्कार किये जा सकते है | इसी श्रृंखला में अग्रसर रहते हुये दिनांक 28-04-2016 को परफोर्मेंस मैनेजमेंट ऑफ स्कूल स्टाफ एण्ड स्टूडेंट्स विषय पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालयों के 40 से भी अधिक प्राचार्यों, उपप्रचार्यों, समन्वयकों, प्रधानाध्यापिकाओं व विभागध्यक्षों ने सहभागिता ग्रहण कर लाभ प्राप्त किया | इस कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ श्री मार्टिन मैथ्यू (भूतपूर्व कार्यकारी मुख्य शिक्षक व वर्तमान वरिष्ठ नेतृत्व और राजनितिक सलाहकार, सुमित लिमिटेड, यू. के.) तथा साथ में श्री लोकेश कुमार (ऑपरेशन्स मैनेजर, ग्लोबल्स) थे |
ओरिएंटेशन प्रोग्राम (कक्षा प्रथम के छात्रों के अभिभावकों व शिक्षकों का सम्मेलन)
दिनांक 22-04-2016 शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर कक्षा प्रथम के अभिभावकों को विद्यालय में अपनाई जा रही प्रभावपूर्ण शिक्षा पद्धति से अवगत करवाया गया | प्राचार्य श्री अशोक वैद ने अभिभावकों को NO BAG SYSTEM व्यक्तिगत स्वच्छता तथा संतुलित भोजन भेजने की बात कही और विद्यालय में अपनाई जा रही स्वच्छता संबंधी आदतों के बारे में बताते हुए उन्हें छात्रों को इसके अनुरूप प्रोत्साहित करने के लिए कहा |
प्रतियोगी परीक्षाओं में फहराया परचम – IIT में 15 छात्रों का चयन | AIIMS में विद्यालय के छात्र रितिक एम गोयल ने 12वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | CLAT में 1 छात्र का चयन NDA में 1 छात्र का चयन |
विद्यालय में नव-निर्माण – विद्यालय परिसर में छात्रों के बौद्धिक व मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास की प्रबल संभावनाओं को पूर्णत: साकार करने वाला चिरप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा आगामी अगस्त माह में इसके लोकार्पण करने की पूर्ण संभावना है | वास्तुकला व नवीनतम बेजोड़ तकनिकी सुविधाओं से युक्त यह सुविशाल भवन अपने आप में आदर्श स्थिति को लिए हुए है | यह भवन 60000 हजार स्कवायर फीट में बना हुआ है | स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास संभव है | इस सूक्ति वाक्य को चरितारर्थ करते हुए विद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में छात्रों हेतु विविध इंडोर खेल सुविधाएँ अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार है, जैसे टेबिल टेनिस एरिना जिसमें चार टेबिल रखी जा सकती है, दो स्क्वाश कोर्ट, जिम, शूटिंग रेंज (10 मीटर) (जिसमें पिस्टल व रायफल शामिल है |) स्केटिंग रिंग, चैस व कैरम आदि है | सभी खेलों के कोर्ट पूर्णतया ओलम्पिक नियमों के अनुरूप विश्वस्तरीय है | सम्पूर्ण कॉम्पलेक्स वातानुकूलित है | शौचालयों का नव-निर्माण : छात्रों की अधिकाधिक सुविधा को ध्यान में रखते हुये विद्यालय में प्रत्येक तल पर अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया तथा छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये हरेक तल पर शुद्ध व शीतल पेयजल की समुचित सुविधा व व्यवस्था की गयी है | सब जगह आर.ओ. सिस्टम लगाये गये है |
नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण (I.I.T.) - विद्यालय के कक्षा 11वीं के विज्ञान संकाय के शिक्षार्थियों हेतु अनुभवी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा शिक्षण प्रारम्भ किया गया है | छात्रों के लिये यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क है | ताकि छात्र व अभिभावक बिना आर्थिक बोझ का अनुभव किये समान अवसर पा सके |