अप्रवासी (NRI) समाज बंधुओं का महासम्मेलन 26-27 दिसम्बर को
श्री माहेश्वरी समाज द्वारा विदेशों में प्रवास कर रहे श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के बंधुओं का दो दिवसीय महासम्मेलन 26-27 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित किया जायेगा।
समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महासम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन किया गया है :-
परामर्शक : सर्वश्री राजेन्द्र मूंदड़ा, रमेश चन्द मनिहार, आर.एस. फलोड़, ज्योति कुमार माहेश्वरी, बजरंग जाखोटिया, किशन घाटीवाला, गोरधनदास झंवर, विनोद अजमेरा (से.नि. प्।ै), बल्लभ दास नांगलिया, राजकिशोर मालपानी एवं जुगल कोठ्यारी
संयोजक : श्री राजेन्द्र साबू
सह संयोजक : श्री किशन राठी एवं सीए. संदीप झंवर
संचालन समिति : सर्वश्री बजरंग लाल बाहेती, बिट्ठल चौधरी, अशोक प्रकाश मूंदड़ा, अनिल साबू, विजयकिशन जाजू, अनिल लढ्ढ़ा, दिनेश मालपानी, अशोक बागला, गोविन्द राठी, प्रमोद राठी एवं सत्यनारायण मालपानी (HND)
महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने समाज बंधुओं से अनुरोध किया है कि कृपया विदेश प्रवासी अपने परिजनों को इस महासम्मेलन में पधारने हेतु प्रेरित करें तथा उनके नाम, ई-मेल व पते समाज कार्यालय को अविलम्ब सूचित करें ताकि उन्हें समाज द्वारा आमंत्रण पत्र प्रेषित किये जा सकें।
समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महासम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन किया गया है :-
परामर्शक : सर्वश्री राजेन्द्र मूंदड़ा, रमेश चन्द मनिहार, आर.एस. फलोड़, ज्योति कुमार माहेश्वरी, बजरंग जाखोटिया, किशन घाटीवाला, गोरधनदास झंवर, विनोद अजमेरा (से.नि. प्।ै), बल्लभ दास नांगलिया, राजकिशोर मालपानी एवं जुगल कोठ्यारी
संयोजक : श्री राजेन्द्र साबू
सह संयोजक : श्री किशन राठी एवं सीए. संदीप झंवर
संचालन समिति : सर्वश्री बजरंग लाल बाहेती, बिट्ठल चौधरी, अशोक प्रकाश मूंदड़ा, अनिल साबू, विजयकिशन जाजू, अनिल लढ्ढ़ा, दिनेश मालपानी, अशोक बागला, गोविन्द राठी, प्रमोद राठी एवं सत्यनारायण मालपानी (HND)
महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने समाज बंधुओं से अनुरोध किया है कि कृपया विदेश प्रवासी अपने परिजनों को इस महासम्मेलन में पधारने हेतु प्रेरित करें तथा उनके नाम, ई-मेल व पते समाज कार्यालय को अविलम्ब सूचित करें ताकि उन्हें समाज द्वारा आमंत्रण पत्र प्रेषित किये जा सकें।