नेत्रदान-देहदान प्रेरणा समिति संयोजक-श्री सुरेन्द्र बजाज 

  नेत्रदान-देहदान प्रेरणा समिति संयोजक-श्री सुरेन्द्र बजाज 

  नेत्रदान एवं देहदान के लिए जन-जन को प्रेरित करने हेतु समाज कार्यकारिणी द्वारा ‘नेत्रदान-देहदान प्रेरणा समिति’ बनायी गई है। प्रमुख समाजसेवी श्री सुरेन्द्र बजाज को इस समिति का संयोजक मनोनीत किया गया है। श्री बजाज ने बताया कि मृत्यु के 6 घंटे बाद तक आँखे दान की जा सकती है। इस संदर्भ में विस्तृत लेख पृष्ठ संख्या 8 एवं 9 पर प्रकाशित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु आपका सम्पर्क सूत्र है :- मो. 98290 26427