श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी सत्र 2016-19

श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी सत्र 2016-19

श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी सत्र 2016-19 चुनाव कार्यक्रम
जोन एवं चौकड़ी के अनुसार निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या - कुल स्थान 45
जोन 1 चौकडी - विश्वेश्वर जी (1), पुरानी बस्ती (1), तोपखाना देश (1), मोदीखाना (1), घाट
दरवाजा (1), रामचन्द्रजी (1)
जोन 2 चौकड़ी - शास्त्री नगर (2), झोटवाड़ा (12)
जोन 3 चौकड़ी - बनीपार्क (2), सी-स्कीम (1), सोड़ाला (9)
जोन 4 चौकड़ी - टोंक फाटक (8), बापू नगर (3), आदर्श नगर (1), सेठी कॉलोनी (1)
मतदान रविवार, 28 अगस्त, 2016 को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चारों जोन में निर्धारित स्थानों पर होगा।
मतदान केन्द्र:- जोन 1 - माहेश्वरी बालिका सी. सै. स्कूल (MBV) चैड़ा रास्ता, जयपुर
जोन 2 - माहेश्वरी गल्र्स पब्लिक स्कूल (MGPS) विद्याधर नगर, जयपुर
जोन 3 - इन्डो भारत इंटरनेशनल स्कूल, किंग्स रोड, शिव शक्ति नगर,
जयपुर
जोन 4 - श्री माहेश्वरी सी. सै. स्कूल (MHS) तिलक नगर, जयपुर
* समाज कार्यालय (महामंत्री) के द्वारा जारी की गयी अधिकृत मतदाता सूची में नाम अंकित होने पर मतदान के समय प्रत्येक सदस्य को राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया ऐसा परिचय-पत्र जिस पर लेमिनेटेड फोटोग्राफ लगा हुआ हो (जैसे- (1) पासपोर्ट (2) वोटर आईडी कार्ड (3) पैन कार्ड (4) सरकारी/डिफेन्स आई कार्ड (5) ड्राइविंग लाइसेंस (6) आधार कार्ड में से किसी एक के प्रस्तुत करने पर ही मतपत्र दिया जा सकेगा। उक्त आइडेन्टिटी के अतिरिक्त अन्य कोई आइडेन्टिटी (जैसे समाज द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, स्कूल या कॅालेज का परिचय पत्र आदि) मान्य नहीं होंगे।
* मतदान केन्द्र के अन्दर प्रचार सामग्री, बैज, दुपट्टा, कैप आदि वर्जित होंगे । मतदाता नाम व मतदाता संख्या की पर्ची ला सकेगें।
* मतदान केन्द्र के पूर्ण परिसर में किसी प्रकार की चुनाव सामग्री का वितरण नहीं किया जा सकेगा।
* मतपत्र पर पैन, पेन्सिल, हाथ आदि के अन्य चिह्न वैध नहीं होंगे, केवल मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा दी गई स्वास्तिक निशान वाली मोहर ही वैध होगी। यदि समाज का कोई असहाय मतदाता जो स्वयं मतदान करने में असमर्थ हो तो, चुनाव अधिकारी द्वारा उसे मतदान हेतु सहायक लाने की अनुमति दी जा सकेगी। सहायक उसके परिवार का सदस्य होना चाहिए।
* मतगणना दिनांक 28 अगस्त, 2016 को संाय 4.00 बजे से श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, विजय पथ, तिलक नगर, जयपुर में की जायेगी। इस बार ओ. एम. आर. तकनीक द्वारा कम्प्यूटरीकृत मतगणना कराई जायेगी। (मुख्य चुनाव अधिकारी – घनश्याम सोनी)