NRI सम्मेलन स्थगन सूचना 

  NRI सम्मेलन स्थगन सूचना 

  समाज द्वारा 26-27 दिसम्बर 2017 को प्रस्तावित अप्रवासी (NRI) समाज बंधु सम्मेलन को अपरिहार्य कारणों से आगामी सूचना तक स्थगित किया जा रहा है। आयोजन समिति से सुझाव प्राप्त होने पर समाज कार्यकारिणी में विचार-विमर्श के बाद भविष्य में सम्मेलन हेतु नवीन तिथियों की घोषणा की जायेगी।