माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर

अन्तर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने लहराया परचम
एस.एन.वी.डी. बाल मन्दिर सीनीयर सैकण्डरी स्कूल द्वारा आयोजित 200 मी. फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियागिता में तनिष्क शर्मा कक्षा 6 ने स्वर्ण पदक व 100 मी. बटर फ्लाई प्रतियोगिता में काँस्य पदक प्राप्त किया।
सुबोध पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में विजय लक्ष्मी तँवर कक्षा 7 व गर्वित बिलौनिया कक्षा 6 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राज्य सरकार द्वारा आयोजित जोनल लेवल पर आयोजित ऑनलाईन साईंस सेफ्टी प्रतियोगिता में यश सैनी कक्षा 9 व कुशाल केदावत कक्षा 10 ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विवेकानन्द सोशल सर्विसेज सोसायटी द्वारा आयोजित अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों का निम्नानुसार प्रदर्शन रहा :-
1. नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2. अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता में सलोनी गुप्ता कक्षा 8 व आशी वीरमन कक्षा 10 ने प्रथम स्थान, शिवम शर्मा कक्षा 8 व हर्षित शर्मा कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान तथा चेतना माहेश्वरी कक्षा 7 तथा यश सैनी कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3. अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रीति गुर्जर कक्षा 10 व काजल शर्मा कक्षा 6 ने प्रथम स्थान, कृति वशिष्ठ कक्षा 10 व रक्षा कौशिक कक्षा 6 ने द्वितीय स्थान व जानवी गट्टानी कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4. हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में उर्मी वीरमन कक्षा 8 व पीयूष अवस्थी कक्षा 10 ने प्रथम स्थान, अनुष्का विजय कक्षा 10 व पलक गुप्ता कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
5. पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में उर्मी वीरमन कक्षा 8 व आशी वीरमन कक्षा 10 ने प्रथम स्थान, राधिका जागर कक्षा 10 व हृदया शर्मा कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान, निकिता शर्मा कक्षा 7 व वर्तिका शर्मा कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रावत पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों का निम्नानुसार प्रदर्शन रहाः-
1. समुह लोकनृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2. बैग मेकिंग प्रतियोगिता में उर्मी वीरमन कक्षा 8 व आशी वीरमन कक्षा 10 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
3. समूह हिन्दी दोहा गान प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
श्री माहेश्वरी दिंगबर जैन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित अन्तर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों की निम्नानुसार उपलब्धियाँ रही :-
1. यक्षित शर्मा व मेहलु जैन कक्षा 12 ने वाणिज्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2. मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में विधि जैन कक्षा 8 ने प्रथम स्थान व रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की।
3. समूह नाटक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की।
4. गणित प्रतियोगिता में उत्कर्ष बागला व अनुज जैन कक्षा 12 ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की।
5. रसायन विज्ञान प्रतियोगिता में सार्थक पाण्डे कक्षा 11 व स्पर्श डेजी कक्षा 12 ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की।
6. भौतिक विज्ञान प्रतियोगिता में देव कटारिया कक्षा 11व यश शर्मा कक्षा 12 ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की।
7. एलोक्यूशन कॉम्पीटिशन में हर्षित शर्मा कक्षा 9 ने प्रथम व प्रीति गुर्जर कक्षा 10 द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की।
8. एकल गायन प्रतियोगिता में पलक गुप्ता कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की।
9. समूह गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, जयपुर की छात्रा सोनिया शर्मा ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2018 में गोल्ड मैडल जीतने में सफल हुई। सोनिया शर्मा ने बिजनौर में हुई प्रतियोगिता के अन्तर्गत बालिका वर्ग के 65 किलो भार में पार्टिसिपेट किया।

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता हारमनी 2018 में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बालक वर्ग के अण्डर 19 कैटेगरी में चल वैजयन्ती प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया ।