पूर्णतः सुसज्जित नवीन कॉर्पोरेट कार्यालय परिसर
समाज का प्रशासनिक कार्यालय एम.पी.एस. इंटरनेशनल, तिलक नगर के तृतीय तल पर स्थित समाज परिसर में दीपावली-2015 से प्रारम्भ कर दिया गया था। नवीनीकरण के बाद श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के पूर्णतः सुसज्जित नवीन कॉर्पोरेट कार्यालय परिसर का लोकार्पण रामनवमी, के पावन पर्व पर 4 अप्रेल 2017 को किया गया। लगभग 11000 वर्गफुट में निर्मित अत्याधुनिक समाज कार्यालय परिसर में समाज एवं ECMS के प्रशासनिक कार्यालय, महिला परिषद्, नवयुवक मण्डल एवं माहेश्वरी इन्टरनेशनल मैरिज ब्यूरो कार्यालय, स्वागत कक्ष व लॉबी, बोर्ड मीटिंग रूम, पदाधिकारी कक्ष एवं सर्व सुविधायुक्त सभागार सम्मिलित हैं।