महारक्तदान शिविर का आयोजन 6 मई 2018 को

महारक्तदान शिविर का आयोजन 6 मई 2018 को

श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, जयपुर द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन 6 मई 2018 को एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल और उत्सव जनोपयोगी भवन, विद्याधर नगर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। मानवता की सेवा का यह पुण्य कार्य स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं स्व. रामनिवास जी चितलांगिया की पुण्य स्मृति में एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मोतीलाल रामनिवास चितलांगिया चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री अंकित चितलांगिया द्वारा तथा उत्सव में स्व. श्री रामकिशोर जी जाखोटिया की पुण्य स्मृति में सर्वश्री दामोदर, ऋषि, काव्य जाखोटिया द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।
मण्डल कोषाध्यक्ष श्री मनीष जाजू ने बताया कि इस कैम्प के संचालन के लिए एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल में श्री संदीप शारदा को संयोजक और श्री नवीन मूंदड़ा को संचालक बनाया गया है तथा उत्सव भवन में श्री पंकज धूत को संयोजक और श्री विजय सारड़ा को संचालक बनाया गया है।
इस महाशिविर के लिए 28 बाहुबली और 48 देवदूत तैयार किये गए हैं जो कि रक्त दानदाता को इस पुण्य कार्य हेतु प्रेरित करें।
यह उल्लेखनीय है कि मण्डल द्वारा गतवर्ष आयोजित महारक्तदान शिविर में 1302 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा के इस पुनीत यज्ञ में अपनी आहुति प्रदान कर रक्तदान का रिकार्ड बनाया था।
श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश धूत, सचिव श्री अजय सारड़ा तथा मण्डल के सभी सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सभी को जागरूक करके उन्हें 6 मई को रक्तदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मण्डल की पूरी टीम इस शिविर में नया रिकॉर्ड बनाने हेतु अथक प्रयास कर रही है।