उत्सव : नवीनीकरण एवं सुविधाओं का विस्तार
जनोपयोगी भवन उत्सव में नवीनीकरण एवं सुविधाओं का विस्तार किया गया है। हरा-भरा टर्फ लॉन तथा लॉन के सामने भोजन स्टॉल्स हेतु सुन्दर व कलात्मक स्थाई शेड्स लगाये गये हैं। महेश नवमी 2017 के शुभ दिन राधाकृष्ण के भव्य कलात्मक चित्र का अनावरण किया गया। स्वागत कक्ष, प्रथम एवं द्वितीय मंजिल के सभी कक्षों व बाथरूम्स का नवीनीकरण हो चुका है तथा डी.पी. परवाल सभागार के नवीनीकरण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण होने जा रहा है। विद्युत व्यय में बचत हेतु सम्पूर्ण भवन में LED Light एवं O General के AC लगाये गये हैं। तृतीय तल पर रसोई व वातानुकूलित डाईनिंग हॉल का निर्माण कराया गया है। भवन में सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों पर 30 कैमरे लगाये गये हैं। माहेश्वरी बंधुओं को विवाह आदि के आयोजन पर दी जा रही छूट में वृद्धि कर अब 50% छूट व धार्मिक आयोजन के लिये लगातार 3 दिन से अधिक की बुकिंग होने पर 60% की छूट दी जा रही है।