महेश एक्सपो-2017
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा महिला उद्यमियों तथा लघु व कुटीर उद्योग चलाने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन देने हेतु प्रथम महेश एक्सपो का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर 2017 को MHS तिलक नगर में किया गया। इस एक्सपो में विशाल डोम में अत्यंत सुव्यवस्थित 150 स्टॉल व पैवेलियन्स में रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं की उपलब्धता के साथ दिनभर चलने वाली ज्ञानव(र्क व मनोरंजक गतिविधियाँ प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही तथा 3 दिवसीय महेश एक्सपो का लगभग 20000 आगंतुकों ने लाभ उठाया। समाज की इस पहल को समाज बंधुओं की बहुत प्रशंसा मिली एवं महेश एक्सपो को प्रतिवर्ष नियमित रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।