कृष्णधाम वृद्धाश्रम के द्वितीय तल का लोकार्पण
कृष्णधाम वृद्धाश्रम के द्वितीय तल का लोकार्पण 10 अप्रेल 2016 को किया गया, जिससे आश्रम में 40 व्यक्तियों के निवास की क्षमता हो गई है। हाल ही में आश्रम के मुख्य हॉल का नवीनीकरण कर पूर्णतः सुसज्जित एवं वातानुकूलित बना दिया गया है। भोजन कक्ष में भी नवीन फर्नीचर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कृष्णधाम वृद्धाश्रम में घर जैसी सुविधा व सम्मान मिलता है जिससे वे आश्रम को अपना ही घर समझते हैं। वर्तमान में आश्रम में निवास कर रहे 32 बुजुर्ग अतिश्रेष्ठ सेवा सुश्रूषा के साथ जीवन के इस पड़ाव पर सुख एवं आनन्द की अनुभूति कर रहे हैं। आश्रम में प्रत्येक माह में 2 बार श्री महेश अस्पताल द्वारा चिकित्सा सुविधा व दवाएँ निःशुल्क दी जाती हैं । दाना शिवम अस्पताल द्वारा आश्रमवासियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा नियमित रूप से प्रदान की जाती हैं। समय-समय पर आश्रम में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। धार्मिक एवं राष्ट्रीय त्यौहार बहुत उत्साह से मनाये जाते हैं। आश्रमवासियों के लिए समय-समय पर जयपुर एवं बाहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था भी की जाती है ।
कृष्णधाम वृद्धाश्रम में घर जैसी सुविधा व सम्मान मिलता है जिससे वे आश्रम को अपना ही घर समझते हैं। वर्तमान में आश्रम में निवास कर रहे 32 बुजुर्ग अतिश्रेष्ठ सेवा सुश्रूषा के साथ जीवन के इस पड़ाव पर सुख एवं आनन्द की अनुभूति कर रहे हैं। आश्रम में प्रत्येक माह में 2 बार श्री महेश अस्पताल द्वारा चिकित्सा सुविधा व दवाएँ निःशुल्क दी जाती हैं । दाना शिवम अस्पताल द्वारा आश्रमवासियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा नियमित रूप से प्रदान की जाती हैं। समय-समय पर आश्रम में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। धार्मिक एवं राष्ट्रीय त्यौहार बहुत उत्साह से मनाये जाते हैं। आश्रमवासियों के लिए समय-समय पर जयपुर एवं बाहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था भी की जाती है ।