माहेश्वरी इन्टरनेशनल मैरिज ब्यूरो की 1 जनवरी 2016 से विधिवत शुरूआत
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा संचालित माहेश्वरी इन्टरनेशनल मैरिज ब्यूरो की 1 जनवरी 2016 से विधिवत शुरूआत की गई। समाज के सभी अभिभावक अपने विवाह योग्य प्रत्याशी के बायोडाटा ऑनलाईन भेजकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं, जिसके पश्चात् उन्हें योग्य रिश्तों के विवरण भेजे जाते हैं। ब्यूरो में 5435 बायोडाटा उपलब्ध हैं तथा ब्यूरो के माध्यम से अब तक 212 युवक-युवतियों के संबंध सुनिश्चित हुये हैं।