निशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम In Associate with ICICI a Skill Make a Living

निशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम In Associate with ICICI a Skill Make a Living

समाज की युवा पीढ़ी को बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जयपुर माहेश्वरी मानव संसाधन एवं व्यापार विकास केन्द्र (JMHRBDE) की स्थापना कर समाज ने ICICI Academy for Skills से अनुबंध किया है जो समाज कार्यालय की अनुशंसा पर 18 से 30 वर्ष के माहेश्वरी युवाओं को (कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद भी) तीन माह का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण देकर सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध करा रहा है। कार्यालय प्रबन्धक (office Administration), विक्रय कौशल (Selling Skills) एवं खुदरा विक्रय (Retail Sales) जैसे वर्तमान युग में महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा तथा सफल प्रशिक्षणार्थियों को योग्यतानुसार 8 से 15 हजार रु. प्रतिमाह वेतन पर श्रेष्ठ प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। समाज की ओर से भी इन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधि में 1000/- रु. प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। उपयुक्त कौशल एवं शैक्षणिक योग्यता के बिना रोजगार तलाश रहे माहेश्वरी युवाओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर समाज द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है ।