नेत्रदान एवं देहदान प्रेरणा
नेत्रदान एवं देहदान के लिए जन-जन को प्रेरित करने हेतु समाज कार्यकारिणी द्वारा प्रेरणा समिति का गठन किया गया है। अब तक समाज के 265 बंधुओं ने मरणोपरांत नेत्रदान एवं 36 बंधुओं ने देहदान का संकल्प पत्र भर कर मानवता की सेवार्थ अपनी प्रतिब) प्रदर्शित की है । श्रीमती जसोदा देवी कचोलिया एवं श्री रामदास मंत्री समाज के प्रेरक देहदानी हैं ।