Maheshwari Empowerment and Development of Hegemonic Ability (MEDHA)

Maheshwari Empowerment and Development of Hegemonic Ability (MEDHA)

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के तत्वावधान में समाज के मेधावी युवा वर्ग को राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रशासनिक व न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समुचित मार्गदर्शन व सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेधा योजना प्रारंभ की गयी है इससे योग्य युवा वर्ग इस योजना से लाभान्वित होकर अपना, परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकेगें ।
भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS, राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS, जिला न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा, राजस्थान न्यायिक सेवा RJS