श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर नवनिर्मित कृष्ण भवन एवं नवीनीकृत पुरातन भवन का लोकार्पण

श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर नवनिर्मित कृष्ण भवन एवं नवीनीकृत पुरातन भवन का लोकार्पण

श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर में कृष्ण भवन का नव-निर्माण, पुरातन भवन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण दिनांक 10 नवम्बर, 2018 को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अतिथि श्री विवेक लढ़ा एवं श्री राजेन्द्र साबू रहे।
कृष्ण भवन का नव-निर्माण एवं एम.एच.एस भवन का नवविन्यास भवन निर्माण के गौरवशाली आधार स्तम्भ स्व. श्री मोहनलाल जी लढ़ा एवं स्व. श्री चाँद बिहारी जी साबू तथा समाज मनीषी एवं दानदाताओं की पुनीत चिरंतन स्मृति में समर्पित किया गया। इस अवसर पर तत्कालीन भवन मंत्री श्री चाँद बिहारी जी साबू एवं अर्थ मंत्री श्री कन्हैयालाल जी सारड़ा के प्रयासों से भवन में विभिन्न ब्लॉक निर्माण हेतु दिए गए सहयोग हेतु निम्न समाजसेवियों का भी स्मरण किया गया :- श्री बद्रीनारायण जी मोहन लाल जी लढ़ा, श्री गणेश नारायण जी अजमेरा, श्री जगन्नाथ जी जाजू, श्री रामजीदास जी मोदानी, श्री रघुनाथदास जी सोमानी, गुड़ खांड के माहेश्वरी व्यापारियों द्वारा पीछे क्राफ्ट विंग्स निर्माण में सहयोग, श्री कन्हैयालाल जी घाटीवाला, श्री गौरीशंकर जी बिहाणी (कलकत्ता), श्री केसरीचन्द जी भंवरलाल जी शारदा व खुले चौक को श्री घनश्याम दास जी लाहोटी द्वारा सभागार के रूप में परिवर्तित करवाए जाने पर उनको भी नमन किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा ने समस्त लढ़ा परिवार एवं साबू परिवार का स्वागत करते हुए उपस्थित जन को इन कर्मवीरों के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी ने अतिथि श्री विवेक लढ़ा एवं कोषाध्यक्ष श्री शांतिलाल जागेटिया ने श्री राजेन्द्र साबू को साफा पहनाकर सत्कार किया। इस अवसर पर श्री मधुसूदन बिहाणी ने भवन के आधार स्तम्भ माहेश्वरी समाज सेवियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज सेवा का महत्त्व रेखांकित किया।
पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल तोतला, श्री बालकिशन सोमानी, अभिनंदन के चेयरमैन श्री बजरंग लाल बाहेती, माहेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (जे. डी. सुपारी) एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के सम्माननीय सदस्य श्री राजरूप मालू, श्री मनोज कचौलिया, श्री रामवतार तोतला तथा श्री राजेश हुरकट ने उपस्थित लढ़ा एवं साबू परिवारजन का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर भवन निर्माण के शिल्पकार श्री सुधीर काबरा को विद्यालय के मानद् सचिव श्री शंकरलाल करवा ने माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न भेंट किया। माहेश्वरी समाज के महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी ने स्व. श्री मोहनलाल जी लढ़ा एवं स्व. श्री चाँद बिहारी जी साबू का जीवन परिचय देते हुए उनके कार्यों एवं योगदान से वर्तमान युवाओं को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विद्यालय प्रबन्ध समिति की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के भवन मंत्री माननीय श्री जमनादास राठी ने विद्यालय के उत्तरोतर उन्नति की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं सभी को जलपान हेतु आमंत्रित किया।