तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता हारमनी-2018 का आयोजन

तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता हारमनी-2018 का आयोजन

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता हारमनी-2018 का आयोजन 28, 29 व 30 नवम्बर 2018 के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी कडी में दिनांक 1 व 2 नवम्बर 2018 को माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें U-19 व U-15 श्रेणी में कुल 8 विद्यालयों ने भाग लिया। आँखों में चमक, जीतने की ललक, उत्साहवर्धन करते छात्र-छात्राएँ, जीत के लिए संघर्ष करती टीमें, ऐसा ही नजारा था विद्यालय में और कबड्डी प्रतिभागियों का उत्साह देखने योग्य था।
दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी, विद्यालय सचिव श्री अशोक कुमार मालू, कोषाध्यक्ष श्री शांतिलाल जागेटिया एवं प्राचार्य श्री ओ.पी. गुप्ता ने पुष्पहार पहनाकर अतिथिगण का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा सभी टीमों को आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर MPS-INT के मानद् सचिव श्री राधामोहन कचौलिया व MPS Bagru के मानद् सचिव श्री अनिल कुमार सारडा ने भी शिक्षर्थियों का उत्साहवर्धन किया।
U-15 बालिका वर्ग में MGPS विजेता व MPS-INT उप विजेता रही। U-15 बालक वर्ग में MPS-INT विजेता व MPS-JN उप विजेता रहे। U-19 बालक वर्ग में MPS-PN विजेता व MPS-Ajmer Road उप विजेता रहे। U-19 बालिका वर्ग का फाईनल MGPS व MPS-PN के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
13 नवम्बर 2018 माहेश्वरी शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित हारमनी-2018 के अर्न्तगत माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिता में U-15 और U-19 में टीमों ने भाग लिया। U-15 बालक वर्ग सिंगल्स प्रतियोगिता में MHS Tilak Nagar और U-19 सिंगल्स में MPS International व U-15 बालक वर्ग डबल्स प्रतियोगिता में MPS Pratap Nagar और U-19 डबल्स में MPS International ने जीत हासिल की।
U-15 बालिका वर्ग सिंगल्स में MHS Tilak Nagar ने U-19 सिंगल्स में MPS International ने व U-15 बालिका वर्ग डबल्स प्रतियोगिता में MPS Pratap Nagar और U-19 डबल्स में MGPS ने जीत अपने नाम दर्ज की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जाजू एवं विशिष्ट अतिथि श्री के.के. तोषनीवाल, श्री राजेश कचोलिया एवं श्री श्रीलाल राठी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । अतिथिगण का स्वागत मानद् सचिव श्री अशोक कुमार मालू व प्राचार्य श्री ओ. पी गुप्ता ने पुष्पहार पहनाकर किया । अतिथिगण ने विद्यार्थियों के खेल की सराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन किया ।